विज्ञापन

Jasprit Bumrah: 'जस्सी जैसा कोई नहीं' यूं ही नहीं GOAT हैं जसप्रीत बुमराह, आंकड़ों में देखें तेज गेंदबाज के दमदार रिकॉर्ड्स

जसप्रीत बुमराह ने अकेले दम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को रेस में बनाए रखा था. सीरीज के आखिरी मैच तक एक सिर्फ बुमराह ही थे, जो अपने गेंदबाजी के दम पर भारत की जीत की उम्मीद जिंदा रखे हुए थे.

Jasprit Bumrah: 'जस्सी जैसा कोई नहीं' यूं ही नहीं GOAT हैं जसप्रीत बुमराह, आंकड़ों में देखें तेज गेंदबाज के दमदार रिकॉर्ड्स
Jasprit Bumrah: यूं ही नहीं GOAT हैं जसप्रीत बुमराह

India vs Australia Border Gavaskar Trophy Jasprit Bumrah Records: पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 32 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. जसप्रीत बुमराह ने पर्थ से लेकर सिडनी तक ऐसा प्रदर्शन किया कि इस सीरीज में सिर्फ एक ही नाम सिर्फ सुनाई दिया और वो रहा बुमराह. हालांकि, बुमराह भारत को जीत नहीं दिला पाए और टीम इंडिया यह सीरीज 1-3 से हार गई, लेकिन बुमराह ने इस दौरान दिखाया कि सभी उन्हें सर्वकालिक महान गेंदबाज क्यों कह रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह गेंद से कितने घातक थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पांच मैचों की 9 पारियों में 151.2 ओवर फेंके लेकिन रन सिर्फ 418 खर्चे. इस दौरान उन्होंने 32 विकेट लिए. बुमराह ने इस सीरीज में दो बार फोर विकेट हॉल और तीन बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. बुमराह ने 2.76 इकॉनमी से रन दिए और यह दिखाता है कि उनकी गेंदें खेलना आसान बिल्कुल भी नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

ऑस्ट्रेलिया में 32 शिकार करने के साथ ही बुमराह ने हरभजन सिंह ने रिकॉर्ड के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हरभजन सिंह ने 2000-2001 में 32 विकेट झटके थे. हालांकि, इसमें एक बड़ा अंतर यह भी है कि हरभजन ने घर पर यह कारनामा किया था, जबकि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के घर पर यह किया है.

इस दौरान उन्होंने बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. बिशन सिंह बेदी ने 1977/78 के दौरे के दौरान 31 विकेट झटके थे- जो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे के दौरान किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक सीरीज में लिए गए सबसे अधिक विकेट है.

अपने खास एक्शन और अपने खास रिलीज प्वाइंट के जरिए बुमराह दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए काल बन जाते हैं. बुमराह को इस सीरीज में 0.8 डिग्री सीम मिली है, जबकि स्विंग का रिकॉर्ड-0.6 है, जो किसी भी दूसरे गेंदबाज से अधिक है. दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए उनका सीम मूमेंट 0.9 है.

Latest and Breaking News on NDTV

बुमराह की रफ्तार जरुर कम रही है, लेकिन यह किसी अन्य भारतीय की तुलना में अधिक है. बुमराह ने इस सीरीज में 138 की औसत रफ्तार से गेंदबाजी की, जबकि सिराज की औसत रफ्तार 137 रही. बुमराह की गेंदें ऐसी आती है कि बल्लेबाज को लगता है कि उसे हर हाल में इसे खेलना होगा, लेकिन असल में गेंद बाहर जा रही होती है और बुमराह विकेट लेने में कामयाब होते है. बुमराह ने इस सीरीज में दिखाया है कि वो गेंद को अंदर लाकर भी काफी घातक हैं.

बात अगर बुमराह के गेंदों की लेंथ को करें तो जितनी गुड लेंथ पर वो गेंदबाजी करते हैं, उतना कोई अन्य गेंदबाज नहीं कर पाया है. बुमराह 6-9 मीटर से बीच 50 प्रतिशत से अधिक गेंदबाजी करते हैं. और इस लेंथ पर गेंद खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है. बुमराह ने इस पूरी सीरीज के दौरान दिखाया है कि उनकी औसत पेस स्पैल के साथ अधिक नहीं घटती है.

मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने 200 विकेट पूरे किए थे. टेस्ट क्रिकेट में 85 गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने 200 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं, लेकिन सिर्फ 12 बुमराह से कम मैचों में यह कारनामा कर पाए थे.  बुमराह ने 19.56 की औसत से अपने 200 विकेट पूरे किए थे और टेस्ट इतिहास में कोई गेंदबाज इससे पहले ऐसा नहीं कर पाया था. बुमराह ने 3912 रन देते खर्च करके 200 विकेट पूरे किए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

बुमराह का स्ट्राइक रेट 42.0 है - हर सात ओवर में एक विकेट - यह केवल वकार यूनिस, डेल स्टेन और कगिसो रबाडा से पीछे है. यह दिखाता है कि बुमराह नई और पुरानी गेंद दोनों से विकेट लेने में माहिर हैं.

जनवरी 2018 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 19 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इस दौरान सिर्फ पांच सीरीज में 3 से अधिक की इकॉनमी से रन दिए हैं. 2023-2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई सीरीज में बुमराह ने 3.19 की इकॉनमी से रन दिए थे और यह किसी भी टेस्ट सीरीज में उनकी सबसे अधिक इकॉनमी है.

अगर साल दर साल के आंकड़े देखें तो बुमराह किसी पुरानी वाइन की तरह नजर आते हैं. बुमराह ने 2024 में 13 मैचों की 26 पारियों में 71 विकेट झटके हैं. यह किसी भी साल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 30.1 का रहा है. मतलब, वो हम पांच ओवर में एक विकेट लेने में सफल हो पा रहे थे. बीते साल उन्होंने पांच बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. बुमराह ने 2024 में 357 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 85 ओवर मेडन फेंके और रन उन्होंने सिर्फ 1060 दिए.

बुमराह की श्रेष्ठता का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने जो 200 से अधिक विकेट लिए हैं, उसमें लगभग 70 फीसदी विकेट सेना देशों में आए हैं, जो किसी भी अन्य भारतीय की तुलना में सबसे अधिक है. बुमराह के पहले 200 विकेटों में से 64 शिकार शीर्ष तीन बल्लेबाजों रहे. बात अगर बुमराह के विदेशों में आंकड़ों की करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 64, इंग्लैंड में 86, न्यूजीलैंड में 12, दक्षिण अफ्रीका में 48 और वेस्टइंडीज में 13 विकेट झटके हैं.

बुमराह ने अपने करियर के दौरान जो विकेट लिए हैं, उसमें ओपनिंग बल्लेबाजों के विकेट 25 प्रतिशत से अधिक हैं, जबकि नंबर तीन के लिए आंकड़ा 7 प्रतिशत से अधिक है और नंबर चार के लिए यह 15 प्रतिशत से अधिक है. बुमराह ने टेस्ट में जितने भी विकेट झटके हैं, उसमें 47 प्रतिशत से अधिक विकेट टॉप-ऑर्डर के चार बल्लेबाज हैं और यह आंकड़ा भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ है.

यह भी पढ़ें: "वे क्या कर रहे थे..." सुनील गावस्कर ने भारत की हार के बाद गौतम गंभीर और उनके स्टाफ पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: "जो हुआ ठीक हुआ..." मोहम्मद कैफ ने भारत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज हारने पर दिया चौंकाने वााला रिएक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com