साल 2025 शुरू होने के साथ ही दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट भी मिल रहा है. जनवरी का दूसरा हफ्ता भी फिल्म और वेब सीरीज लवर के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. जी हां, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हॉलीवुड-बॉलीवुड की कई बेहतरीन वेब सीरीज और मूवी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, जिसमें ब्लैक वारंट से लेकर विक्रांत मैसी की साबरमती रिपोर्ट तक शामिल है, जिसे बड़े पर्दे पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और अब यह फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है, तो अगर आप भी अपनी फैमिली के साथ बिंज वॉच करना चाहते हैं, तो इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज देखें-
ओटीटी पर इस हफ्ते की रिलीज लिस्ट
शार्क टैंक इंडिया 4
सोनी लिव का फेमस शो शार्क टैंक इंडिया एक बार फिर ओटीटी पर शुरू हो गया है, यह इसका चौथा सीजन है, जो 6 जनवरी से शुरू हुआ है. इसमें स्नैपडील के को फाउंडर और सीईओ कुणाल बहल, अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल के साथ कई शार्क दिखाई देंगे. यह शो आप डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रोज रात 8:00 बजे देख सकते हैं.
ब्लैक वारंट
अगर आप ओटीटी पर वेब सीरीज बिंज वॉच करना पसंद करते हैं, तो ब्लैक वारंट आपके लिए एक क्राइम और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज होने वाली है. इस सीरीज में जहान कपूर के साथ राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर, सिद्धांत गुप्ता और राजश्री देशपांडे जैसे स्टार्स नजर आएंगे. यह वेब सीरीज तिहाड़ जेल के इर्द-गिर्द घूमती है, यह वेब सीरीज 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
द साबरमती रिपोर्ट
विक्रांत मेस्सी स्टारर साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, यह मूवी गोधरा कांड पर बेस्ड है. अब यह फिल्म 10 जनवरी को zee5 पर दस्तक देने को तैयार है, इसमें विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा जैसी एक्ट्रेस भी हैं. ऐसे में दर्शक इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो वह zee5 पर इसको स्ट्रीम कर सकते हैं.
गूजबंप्स: द वैनिशिंग
अगर आपको हॉलीवुड वेब सीरीज देखना आपको पसंद है, तो डेविड श्विमर, जडेन, बार्टेल्स, सैम मैकार्थी स्टारर हॉरर वेब सीरीज गूजबंप्स: द वैनिशिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. ये एक बॉटनी साइंस प्रोफेसर पर बेस्ड कहानी है, जो अपने पास्ट से जूझ रहे होते हैं, यह वेब सीरीज disney+ हॉटस्टार पर 10 जनवरी को स्ट्रीम होगी.
ऐड विटम
ड्रामा, थ्रिलर और एक्शन से भरपूर ग्लौम कैनेट, स्टीफन कैलार्ड और नासिम लायस स्टारर ऐड विटम 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. इसमें GIGN के पूर्व सदस्य फ्रैंक लाजरेव को अपने अतीत का सामना करना पड़ता है, जब उनकी पत्नी का अपहरण हो जाता है.
द ब्रेकथ्रू
पीटर एगर्स, मैटियास नोर्डक्विस्ट स्टारर द ब्रेकथ्रू 7 जनवरी 2025 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ये एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जो एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है और फुल ऑन सस्पेंस से भरपूर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं