Jasprit Bumrah vs Sam Konstas; IND vs AUS 5th Test: ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की जुझारू पारियों के बावजूद रेड-हॉट स्कॉट बोलैंड की शानदार गेंदबाजी ने भारत को कम स्कोर पर रोक दिया, लेकिन दिन के खेल की आखिरी गेंद पर कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Celebration vs Sam Konstas) के विकेट ने भारत को शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में खुश कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दिन का अंत उस्मान ख्वाजा (9) रन पर 1 विकेट गंवा कर किया और सैम कोंस्टास (7*) नाबाद रहे.
सैम कोंस्टास का बुमराह से भिड़ना ऑस्ट्रेलिया को पड़ा भारी
पांचवे टेस्ट के पहले दिन की आखिरी गेंद जो की ऑस्ट्रेलिया के पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद थी. उससे ठीक पहले सैम कोंस्टास (Jasprit Bumrah vs Sam Konstas Fight) एक बार फिर मैदान पर पंगा लेते दिखे. मगर इस बार सामने विराट कोहली नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक तेज़ गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह थे, दरअसल बुमराह दिन की आखिरी गेंद डालने के लिए रन अप लेने की शुरुआत की लेकिन सामने से उस्मान ख्वाजा ने इशारा किया की वो तैयार नहीं हैं और इस बातचीत के बीच बेवजह सैम कोंस्टास कूदते हुए नज़र आए और इस बीच मैदानी अंपायर को बीच बचाओ के लिए आना पड़ा और मामले को शांत कराया.
ABSOLUTE CINEMA IN SYDNEY. 🍿
— 𝓟𝓻𝓲𝓷𝓬𝓮 🥂 (@whyy__prince) January 3, 2025
- Sam Konstas involved in an argument with Bumrah.
- Bumrah removed Khawaja on the last ball.
- Team India totally fired up.
- Bumrah gives an ice cold stare to Konstas after the wicket. 🥶#INDvsAUST #AUSvIND pic.twitter.com/sQawQgOYAZ
जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास को उनकी इस गलती की सजा अपने परिचित अंदाज़ में दिया और ठीक उसके बाद दिन के आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा (Jasprit Burmah Celebrate Usman Khawaja Wicket IND vs AUS) को विकेट के पीछे सेकेंड स्लीप में केएल राहुल के हांथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पल में तगड़ा झटका देकर दमदार तरीके से जश्न मनाया और सैम कोंस्टास की ओर देखते हुए उन्हें बता दिया की बुमराह से पंगा नहीं लेने का. जस्सी पाजी के इस शानदार डिलीवरी पर उस्मान ख्वाजा (Jasprit Bumrah Celebrate Usman Khawaja Wicket) का विकेट मिलने के बाद पूरी टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सैम कोंस्टास जमकर विकेट का जश्न मनाया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास मैदान पर उतरे. सत्र की आखिरी गेंद पर ख्वाजा ने बुमराह की गेंद पर सिर्फ दो रन पर अपना विकेट गंवा दिया और स्लिप में केएल राहुल को कैच थमा बैठे. ऑस्ट्रेलिया ने दिन का अंत खराब तरीके से किया, जबकि भारत की स्थिति मजबूत थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं