विज्ञापन

PSL 2025: 13,340 रन बनाने वाले बल्लेबाज ने पाकिस्तान में खेलने के लिए छोड़ा फर्स्ट क्लास क्रिकेट, क्रिकेट जगत में मची खलबली

James Vince decided to quit his first-class cricket: साल 2019 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रहे जेम्स विंस ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने पीएसएस में खेलने के लिए 2025 में काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला लिया है.

PSL 2025: 13,340 रन बनाने वाले बल्लेबाज ने पाकिस्तान में खेलने के लिए छोड़ा फर्स्ट क्लास क्रिकेट, क्रिकेट जगत में मची खलबली
James Vince: पाकिस्तान में खेलने के लिए छोड़ा फर्स्ट क्लास क्रिकेट

James Vince Quit first-class cricket to Play in PSL: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में विश्व भर में बढ़ रहे टी20 लीगों से घरेलू क्रिकेट को बचाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया था. ईसीबी ने नई नीति बनाई थी कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट छोड़कर विदेशी टी20 लीग में खेलनी की अनुमति नहीं मिलेगी. ईसीबी ने अपने इस फैसले में आईपीएल को छूट दी थी.

बोर्ड के इस फैसले के बाद माना जा रहा था कि कई खिलाड़ी इसके खिलाफ विद्रोह कर सकते हैं और अब हुई भी ऐसा ही है. हैम्पशायर के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स विंस ने 2025 सीज़न के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है. जेम्स विंस उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2019 वर्ल्ड कप जीता था.

जेम्स विंस हैम्पशायर के कप्तान थे और उन्होंने पीएसएल में खेलने के लिए कप्तानी भी छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने दो दशक तक टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. 33 वर्षीय विन्स ने हैम्पशायर के लिए 2009 में अपने डेब्यू के बाद से 216 मैचों में 40.18 की औसत से 13,340 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 58 अर्द्धशतक शामिल हैं. जेम्स विंस हैम्पशायर के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

जेम्स विंस की नजरें अब हैम्पशायर के लिए टी20 ब्लास्ट में बेहतर प्रदर्शन करने की है. बता दें, इंग्लिश समर और पीएसएस की तारीखें आपस में टकरा रही  है. पीएसएल का आयोजन फरवरी-मार्च में होता है, लेकिन इस साल चैंपियंस ट्रॉफी प्रस्तावित है. ऐसे में पीएसएल के अप्रैल और मई में होने की संभावना है. इसी दौरान भारत में आईपीएल का आयोजन होगा.

जेम्स विंस ने हैम्पशायर द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा,"मुझे हैम्पशायर बहुत पसंद है. यह 16 सालों से मेरा क्लब और घर रहा है, इसलिए मैं टी20 क्रिकेट में हैम्पशायर के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने में सक्षम होना चाहता हूं, और उम्मीद है कि प्रतियोगिता में हमारी सफलता को और आगे बढ़ाऊंगा. मुझे यह भी समझने की आवश्यकता है कि मेरे परिवार के लिए क्या सबसे अच्छा है, और इसे अपने करियर के उस चरण के साथ जोड़ना है जिस पर मैं हूं."

जेम्स विंस ने आगे कहा,"मैं पिछले साल वास्तव में कठिन समय के दौरान मेरा समर्थन करने और मुझे यह अगला कदम उठाने की अनुमति देने के लिए यूटिलिटा बाउल के सभी लोगों का बहुत आभारी हूं."

वहीं क्लब के क्रिकेट निदेशक, जाइल्स व्हाइट ने विंस के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. व्हाइट ने कहा,"जेम्स 20 सालों के सर्वश्रेष्ठ हिस्से के लिए क्लब के दिल में रहे हैं, टीम के प्रमुख बल्लेबाज और कप्तान के रूप में मैदान पर और बाहर पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाते रहे हैं. हम मानते हैं कि यह घोषणा कई प्रशंसकों के लिए निराशा से भरी होगी, लेकिन उम्मीद है कि हर कोई हमारे साथ मिलकर उनके द्वारा हमारे क्लब को दिए गए योगदान का जश्न मनाएगा और 2025 के विटैलिटी ब्लास्ट में हॉक्स का नेतृत्व जारी रखने की उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने में उनका समर्थन करेगा."

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर के इस अदांज ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह भी पढ़ें: "टैटू नहीं है, कपड़े ठीक से पहनने नहीं आते..." हरभजन सिंह ने करुण नायर को मौका नहीं मिलने पर सेलेक्टर्स पर उठाए सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: