विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2012

लगातार पांचवीं बार बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने डालमिया

लगातार पांचवीं बार बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने डालमिया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जगमोहन डालमिया ने एकतरफा मुकाबले में लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष पद फिर हासिल कर लिया। उन्होंने राज्य के तेज गेंदबाजों की मदद के लिए कपिल देव की सेवाएं लेने की भी घोषणा की।
कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने शनिवार को एकतरफा मुकाबले में लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष पद फिर हासिल कर लिया। उन्होंने राज्य के तेज गेंदबाजों की मदद के लिए 1983 के विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव की सेवाएं लेने की भी घोषणा की।

डालमिया ने चुनाव के बाद पत्रकारों से कहा, हम उनकी सेवायें लेने के इच्छुक हैं। मैंने उनसे बात की है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है। डालमिया ने समर पॉल को 104-14 से हराया। वह 1992-93 के बाद से कैब का कोई चुनाव नहीं हारे हैं।

दिसंबर 2006 से जुलाई 2008 के बीच शरद पवार की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई ने उन्हें वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों में निलंबित कर दिया था। वह 2008 में प्रसून मुखर्जी को हराकर पद पर लौटे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जगमोहन डालमिया, बंगाल क्रिकेट संघ, Jagmohan Dalmiya, Bengal Cricket Association