
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक ही पारी में 66 रन देने वाले इशांत के बाद सूची में दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः दिल्ली डेयरडेविल्स के वरुण एरॉन और पुणे वॉरियर्स के अशोक डिंडा के नाम दर्ज हैं, और दोनों ने ही चार ओवर के कोटे में 63-63 रन दिए थे।
ऐसा ही एक रिकॉर्ड है, एक पारी में सबसे अधिक रन लुटाने का, और इस वर्ग में भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर हैं। आईपीएल के अब तक हुए छह संस्करणों में एक ही पारी में सबसे अधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम दर्ज हो गया है। वैसे इस सूची में शुरुआती तीनों गेंदबाज भारतीय ही हैं।
इशांत शर्मा ने 8 मई, 2013 को हैदराबाद में खेले गए आईपीएल के 54वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चार ओवरों के अपने कोटे में 16.50 रन प्रति ओवर के हैरतअंगेज औसत से 66 रन लुटाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के भारतीय गेंदबाज वरुण एरॉन के नाम दर्ज था, जिन्होंने पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स के ही खिलाफ चार ओवर में 63 रन खर्च किए थे।
इस सूची में तीसरे नंबर पर पुणे वॉरियर्स के भारतीय गेंदबाज अशोक डिंडा का नाम दर्ज है, जिन्होंने इसी साल मुंबई में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चार ओवर में 63 रन खर्च करते हुए एरॉन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। वरुण एरॉन ने 63 रनों के बदले दो विकेट चटकाए थे, लेकिन इशांत शर्मा और अशोक डिंडा तो कोई विकेट भी हासिल नहीं कर सके।
वैसे इस साल दो और गेंदबाजों ने चार ओवर के कोटे में 60 या उससे अधिक रन दिए हैं, जिनमें किंग्स इलेवन पंजाब के एमसी नेसेर (4-0-62-0) और कोलकाता नाइटराइडर्स के रयान मैक्लॉरेन (4-0-60-2) शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, इशांत शर्मा, अशोक डिंडा, वरुण एरॉन, IPL, Indian Premier League, Ishant Sharma, Ashok Dinda, Varun Aaron