
भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) की क्रिकेट टीमें जब-जब मैदान पर टकराती हैं तो मैच का रोमांच सातवें आसमान पर होता है. खिलाड़ियों के भीतर जीतने का जज़्बा इस कदर भरा होता है कि हार किसी भी टीम को किसी भी कीमत पर मंज़ूर नहीं होती, चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े. बात गाली-गलौच और खिलाड़ियों के द्वारा एक-दूसरे पर लगातार टिप्प्णियां करने तक भी पहुंच जाती है. दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के किस्से भी इतिहास में भरे पड़े हैं. इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने एक खुलासा करते हुए बताया है कि साल 2012 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने उन्हें गाली दी थी. कामरान ने हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और उनके बीच 2009 एशिया कप के दौरान हुए हाई-प्रोफाइल कॉमेंट वॉर का भी ज़िक्र किया. लेकिन ईशांत शर्मा के साथ हुई एक और बहस पर भी नादिर अली पॉडकास्ट नाम के एक यू-ट्यूब चैनल पर खुलकर बात की.
ईशांत ने गाली दिया
अकमल ने याद करते हुए बताया कि साल 2012 में इशांत शर्मा के साथ उनकी गर्मा-गर्म बहस हुई थी. ईशांत ने उन्हें गाली दी और उन्होंने भी ईशांत को खूब गाली दी फिर भारत के उस समय के कप्तान एमएस धोनी मामले को सुलझाने के लिए बीच में आए और सब कुछ ठीक हो गया. कामरान ने कहा कि "पहले ईशांत ने गाली दिया लेकिन बाद में उसको भी बहुत पड़ा." एमएस धोनी जो कि बेहद अच्छे इंसान हैं और सुरेश रैना ये दोनों आए और मामले को सुलझाया. अकमल ने कहा कि ईशांत शर्मा दरअसल इसलिए गुस्से में हो गए थे क्योंकि शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज़ काफी अच्छा खेल रहे थे. खैर भारत और पाकिस्तान की टीमें जब मैदान पर टकराती हैं तो इस तरह की घटनाएं होना कोई नई बात नहीं है बल्कि स्वाभाविक हैं.
गंभीर ने साथ असल में हुआ था कुछ ऐसा
गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच हुई गर्मा-गर्मी के बारे में बात करते हुए सबसे पहले अकमल ने कहा कि वो भी एक तरह की गलतफहमी थी क्योंकि गौतम गंभीर खुद से ही बात करते हुए अपने आप से कुछ कह रहे थे और मुझे लगा कि वे मुझे कुछ कह रहे हैं इसलिए ये गलतफहमी हुई. हालांकि बहस की तरह का कुछ नहीं हुआ था. लेकिन उस वक्त खेल का जोश इतना ज्यादा था कि बस टकरा गए. बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 के हाई-प्रोफाईल मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. लेकिन इससे पहले टी20 विश्व कप 2021 में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से बुरी तरह से हराया था. विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से केवल एक बार ही हारी है.
--- ये भी पढ़ें ---
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं