MS Dhoni: गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर 1 मैच के दौरान धोनी का बल्ला खामोश रहा और केवल एक रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर हार्दिक पंड्या के द्वारा कैच कर लिए गए. बता दें कि जब धोनी बैटिंग करने आए तो उस समय पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के नाम से गूंज उठा था, वहीं जब आउट हुए तो स्टेडियम का माहौल ऐसा बन गया था कि मानों वहां कोई मौजूद नहीं है. बता दें कि धोनी के आउट होने के बाद फैन्स के जेहन में एक ही बात चल रही थी कि, क्या धोनी का यह चेपॉक में आखिरी पारी है. फैन्स के इसी सवाल को लेकर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
इरफान ने अपने ट्वीट में धोनी के आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर अपनी बात रखी और लिखा कि, 'इम्पैक्ट प्लेयर के होने से उम्मीद है कि चेपॉक में यह धोनी की आखिरी पारी नहीं होगी.' इरफान का यह ट्वीट खूब वायरल है फैन्स इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
With impact player rule hopefully this isn't Dhoni's last inning at the Chepauk…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 23, 2023
चेन्नई के साथ हमेशा रहूंगा
मैच के बाद धोनी ने आगे आईपीएल में खुद के खेलने को लेकर बात की और कहा, 'मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिए आठ-नौ महीने हैं. मेरे पास सोचने के के लिए पर्याप्त समय है ऐसे में अभी इस बारे में सोचकर मैं सिरदर्दी नहीं लेना चाहता हूं' चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने कहा, ‘‘ बात चेन्नई के लिए मैदान पर खेलने की हो या बाउंड्री के बाहर बैठने की, मैं चेन्नई के ही साथ रहना पसंद करूंगा'.
मैच की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को यहां गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब की तरफ कदम बढ़ाया.
--- ये भी पढ़ें ---
* Hardik Pandya का छलका दर्द, CSK के खिलाफ हार की बताई असली वजह, "हमें उम्मीद थी."
* धोनी ने बताया कब ले रहे हैं IPL से सन्यास? फैंस के बीच मची खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं