विज्ञापन

'लोहे का शरीर और शेर जैसा दिल', इरफान पठान ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लेकर दे दिया बड़ा बयान

Irfan Pathan Reaction on Mohammed Siraj IND vs ENG: अंतिम टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सिराज को सीरीज में सर्वाधिक 23 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

'लोहे का शरीर और शेर जैसा दिल', इरफान पठान ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लेकर दे दिया बड़ा बयान
Irfan Pathan Reaction on Mohammed Siraj IND vs ENG
  • मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में पांचवे टेस्ट में भारत को छह रनों से महत्वपूर्ण जीत दिलाई
  • सिराज ने जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन के विकेट लेकर इंग्लैंड को दबाव में रखा और मैच का रुख बदला
  • इरफ़ान पठान ने सिराज की गेंदबाजी को लौह शरीर और शेर जैसा दिल वाला खिलाड़ी करार दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Irfan Pathan Reaction on Mohammed Siraj IND vs ENG 5th Test: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने मोहम्मद सिराज को "लौह शरीर और शेर जैसा दिल" वाला इंसान करार दिया. सिराज ने अपने टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ स्पेल में से एक खेलकर भारत को सोमवार को द ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ छह रनों से चमत्कारिक जीत दिलाई. इस रोमांचक जीत के साथ, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-2 से बराबरी कर ली. सीरीज के अंतिम दिन, भारत को केवल 35 रनों का बचाव करते हुए चार विकेट चाहिए थे. हालांकि, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दिन के शुरुआती स्पेल में जिस तरह की गेंदबाजी की, उससे मैच का रुख मेहमान टीम के पक्ष में हो गया.

सिराज ने उसी ओवर में जेमी स्मिथ और उसके बाद जेमी ओवरटन का अहम विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. कृष्णा ने एक सटीक यॉर्कर से जोश टंग के स्टंप उखाड़ दिए और भारत को एक शानदार जीत के करीब पहुंचा दिया. कंधे की चोट के बावजूद, क्रिस वोक्स ने हिम्मत से बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की उम्मीदों को ज़िंदा रखा. गस एटकिंसन ने एक आक्रामक छक्के के साथ टीम को कुछ देर के लिए फिर से जोश दिलाया और स्कोर को सिर्फ़ 11 रनों तक सीमित कर दिया. हालांकि, सिराज ने आखिरी फैसला लिया और एटकिंसन का ऑफ़ स्टंप उखाड़कर एक रोमांचक जीत को नाटकीय अंदाज़ में पक्का कर दिया.

X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर इरफ़ान ने लिखा, "लौह शरीर और शेर जैसा दिल, मोहम्मद सिराज." इरफ़ान के बड़े भाई और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने भी लंदन में भारत की जीत पर अपनी खुशी साझा की और अंतिम पारी में नौ विकेट साझा करने के लिए सिराज और कृष्णा की जमकर तारीफ़ की.

"हाल के दिनों के सबसे बेहतरीन टेस्ट मैचों में से एक! असली टेस्ट क्रिकेट ऐसा ही होता है. पी. कृष्णा और सिराज के शानदार स्पैल. शाबाश, भारत! #INDvENG #TestCricket," यूसुफ ने X पर एक पोस्ट में लिखा.

अंतिम टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सिराज को सीरीज में सर्वाधिक 23 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com