
IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम की खूब आलोचना हो रही है. इस आलोचना के बीच अब ये बात भी सामने आई है कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार गंभीर भारतीय खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से नाखुश हैं और उन्होंने खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी है कि आने वाले मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस करें, वरना टीम से बाहर होने के लिए तैयार रहे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि खिलाड़ी रणनीति का अच्छे से पालन नहीं कर रहे हैं जिससे टीम का माहौल बिगड़ रहा है.
ऐसे में अब ड्रेसिंग रूम से बाहर आई इन खबरों को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर रिएक्ट किया है. इरफान ने अपने पोस्ट में लिखा, "ड्रेसिंग रूम में जो कुछ होता है, उसे ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए."
What happens in the dressing room, should stay in the dressing room!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 1, 2025
वहीं, जो बातें सामने आई है उसमें कहा गया है कि गंभीर मेलबर्न टेस्ट के बाद काफी खफा थे, उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फटकार लगाते हुए कहा कि, 'बस बहुत हुआ, ऐसा नहीं चलेगा."
गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का खराब परफॉर्मेंस
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम निरंतर खराब परफॉर्मेंस कर रही है. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की जीत के बाद भारत को न्यूजीलैंड से 3-0 और अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई है. अब ये भी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम WTC के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगी. दूसरी ओर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा टी-20 सीरीज में भी भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से हार नसीब हुई थी. कुल मिलाकर गंभीर के कोच बनने के बाद भारत के परफॉर्मेंस में गिरावट आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं