विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2023

WC 2023: इरफ़ान पठान ने इस चीज़ से कर दी शमी के गेंदबाज़ी की तुलना, इंटरनेट पर मची खलबली

Irfan Pathan on Mohammed Shami: भारत ने पांच मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. न्यूजीलैंड पांच मैच में चार जीत से आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

WC 2023: इरफ़ान पठान ने इस चीज़ से कर दी शमी के गेंदबाज़ी की तुलना, इंटरनेट पर मची खलबली
Irfan Pathan on Shami Five Wicket Hall

Irfan Pathan on Mohammed Shami vs NZ: मोहम्मद शमी के पांच विकेट के बाद विराट कोहली के बड़े अर्धशतक से भारत ने रविवार को यहां आईसीसी विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत किया. इस जीत से भारत ने पांच मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. न्यूजीलैंड पांच मैच में चार जीत से आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी की तुलना "फेरारी" से की.

इरफान पठान (Irfan Pathan on X) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मोहम्मद शमी फेरारी की तरह है। जब भी आप इसे गैराज से बाहर निकालेंगे तो यह आपको हर बार समान गति का रोमांच और सवारी करने का आनंद देगी." न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले शमी ने एक नया इतिहास रच दिया. शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार 5 विकेट हॉल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप में भी शमी ने 5 विकेट लेने का कमाल किया था.

न्यूजीलैंड के 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कोहली (104 गेंद में 95 रन, आठ चौके, दो छक्के) की श्रेयस अय्यर (33) के साथ तीसरे विकेट की 52, लोकेश राहुल (27) के साथ चौथे विकेट की 54 और रविंद्र जडेजा (44 गेंद में नाबाद 39) के साथ छठे विकेट की 78 रन की साझेदारी से 48 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान रोहित शर्मा ने भी (46) रन की उम्दा पारी खेली.

न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्युसन ने 63 रन देकर दो विकेट चटकाए. मिशेल सेंटनर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com