विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2018

Irani Trophy: इस वजह से हुई रविंद्र जडेजा की शेष भारत टीम से छुट्टी, आर. अश्विन को बुलावा

रविंद्र जडेजा के लिए यह ब्रेक के बाद फॉर्म हासिल करने का अच्छा मौका था, लेकिन यह मौका अश्विन के नसीब में लिखा था

Irani Trophy: इस वजह से हुई रविंद्र जडेजा की शेष भारत टीम से छुट्टी,  आर. अश्विन को बुलावा
रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर, टीम इंडिया)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शेष भारत टीम में पृथ्वी शॉ भी चुन गए
करुण नायर संभालेंगे शेष भारत की कमान
जयंत यादव और सिद्धार्थ कौल भी हैं टीम में
नई दिल्ली: ईरानी कप टूर्नामेंट के लिए शेष भारत टीम में रवींद्र जड़ेजा के स्थान पर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.शेष भारत टीम 14 से 18 मार्च तक चलने वाले ईरानी कप टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी चैम्पियन विदर्भ से भिड़ेगी
  अश्विन हाल ही में संपन्न हुए देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाए थे. उन्हें एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई थी. वह अब पूरी तरह से ठीक हैं और खेलने के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं. शेष भारत की टीम इस प्रकार है.
 
यह भी पढ़ें:  VIDEO: फील्डर की इस गलती से बल्लेबाज को मिले 5 रन, पहली बार क्रिकेट में दिखा ऐसा

शेष भारत टीम : करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरम, आर. सामंथ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के.एस. भारत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सिंह और अतित सेठ.
  VIDEO: सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
बीसीसीआई ने  बयान में कहा, 'जड़ेजा को कमर में दर्द की शिकायत है और इसलिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. ऐसे में उनके स्थान पर शेष भारत टीम में अश्विन को शामिल किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com