रवींद्र जडेजा (ऑलराउंडर, टीम इंडिया)
नई दिल्ली:
ईरानी कप टूर्नामेंट के लिए शेष भारत टीम में रवींद्र जड़ेजा के स्थान पर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.शेष भारत टीम 14 से 18 मार्च तक चलने वाले ईरानी कप टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी चैम्पियन विदर्भ से भिड़ेगी
यह भी पढ़ें: VIDEO: फील्डर की इस गलती से बल्लेबाज को मिले 5 रन, पहली बार क्रिकेट में दिखा ऐसा
शेष भारत टीम : करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरम, आर. सामंथ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के.एस. भारत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सिंह और अतित सेठ.
बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'जड़ेजा को कमर में दर्द की शिकायत है और इसलिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. ऐसे में उनके स्थान पर शेष भारत टीम में अश्विन को शामिल किया गया है.
अश्विन हाल ही में संपन्न हुए देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाए थे. उन्हें एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई थी. वह अब पूरी तरह से ठीक हैं और खेलने के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं. शेष भारत की टीम इस प्रकार है.NEWS: R Ashwin to replace injured Ravindra Jadeja in the Rest of India squad for the @Paytm Irani Cup.
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 10, 2018
More details here - https://t.co/7q9QdDbg6r pic.twitter.com/wrY8zQkwp5
A small snipet which shows me in action. This video goes live at 5 PM! Are you guys excited for this? Watch out for the official #XMEN and #Sirjadeja launch video at 5 PM today. Stay tuned. #allrounder pic.twitter.com/PVUCLVM7em
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) March 2, 2018
यह भी पढ़ें: VIDEO: फील्डर की इस गलती से बल्लेबाज को मिले 5 रन, पहली बार क्रिकेट में दिखा ऐसा
शेष भारत टीम : करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरम, आर. सामंथ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के.एस. भारत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सिंह और अतित सेठ.
VIDEO: सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.#IraniCup squad updated.
— BCCI Men (@BCCI_Men) March 10, 2018
Ravindra Jadeja has suffered a side strain and has been adviced rest.
Ravichandran Ashwin has been named his replacement pic.twitter.com/c6hVwGVCfE
बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'जड़ेजा को कमर में दर्द की शिकायत है और इसलिए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. ऐसे में उनके स्थान पर शेष भारत टीम में अश्विन को शामिल किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं