विज्ञापन
This Article is From May 15, 2015

चेन्नई बनाम पंजाब : अंकतालिका में शीर्ष पर बने रहना चाहेंगे सुपरकिंग्स

चेन्नई बनाम पंजाब : अंकतालिका में शीर्ष पर बने रहना चाहेंगे सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स का फाइल फोटो
नई दिल्ली: आईपीएल में अब टक्कर पंजाब और चेन्नई के बीच में है। इन दोनों टीमों में कोई समानता नहीं है। चेन्नई जहां अंक तालिका के टॉप पर है, वहीं पंजाब की टीम आख़िरी नंबर पर है।

आंकड़ों के लिहाज़ से ये मैच चेन्नई के लिए अहम है, जबकि पंजाब की टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी।

चेन्नई की टीम के 13 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हैं। पंजाब को हराकर टीम 18 अंक बटोरना चाहेगी, ताकि लीग स्टेज के बाद टीम टॉप पर काबिज हो सके, जिससे फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए चेन्नई की टीम को दो मौके मिल सकेंगे।

हार की सूरत में चेन्नई की टीम क्वालिफ़ाई करने वाली तीसरी या चौथी टीम भी बन सकती है। चेन्नई को पिछले मैच में दिल्ली ने पटखनी दी थी, ऐसे में खिलाड़ियों को सतर्क रहने की ज़रूरत होगी।

ब्रेंडन मैक्कलम का यह इस सीज़न का आख़िरी मैच है। मैच के बाद मैक्कलम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे।
चेन्नई चाहेगी कि वह मैक्कलम की विदाई से पहले एक बार फिर शानदार पारी खेले।

इस सीज़न चेन्नई मैक्कलम की ही बदौलत पंजाब को एक बार हरा चुकी है। जहां तक बात पंजाब की है तो ये टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। मगर अपने पिछले मैच में इस टीम ने मोहाली में बैंगलोर को मात दी थी।

चेन्नई के खिलाफ भी मैच मोहली में ही होगा और पंजाब की टीम इस सीज़न का अंत कम से कम जीत के साथ ज़रूर करना चाहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंगस, पंजाब बनाम चेन्नई, IPL 2015, Kings XI Punjab, Chennai Superkings, Punjab Vs Chennai