
हैदराबाद:
सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 48वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ सनराइजर्स 14 अंक लेकर तालिका में तीसरे क्रम पर पहुंच गए हैं।
सनराइजर्स ने डेयरडेविल्स द्वारा दिए गए 81 रनों के लक्ष्य को 13.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें शिखर धवन के सर्वाधिक 22 रन शामिल हैं। डेरेन सैमी 18 और हनुमा विहारी 11 रनों पर नाबाद लौटे। सैमी ने 20 गेंदों पर एक छक्का लगाया। विहारी ने नौ गेंदों पर दो चौके लगाए।
डेयरडेविल्स ने इस मैच को जीतने के लिए पूरा दम लगाया क्योंकि सनराइजर्स ने इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (14), धवन, आशीष रेड्डी (5) और कप्तान कुमार संगकारा (8) के विकेट गंवाए।
धवन 16 गेंदों पर चार चौके लगाने के बाद 33 रनों के कुल योग पर जोहान बोथा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 41 रनों के कुल योग पर पार्थिव भी आउट हो गए। उनका विकेट जीवन मेंडिस ने लिया।
रेड्डी को आशीष नेहरा ने केदार जाधव के हाथों कैच कराया। यह विकेट 43 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद कप्तान और सैमी ने मिलकर स्कोर को 60 रनों तक पहुंचाया लेकिन इसी योग पर बोथा ने उमेश यादव के हाथों कैच करा दिया। संगकारा ने 14 गेंदों का सामना किया।
डेयरडेविल्स को 11 मैचों में आठवीं हार मिली है। इस हार ने उसके खिताबी दौड़ में बने रहने के अभियान को करारा झटका दिया है। हार के बावजूद हालांकि वह नौ टीमों की तालिका में आठवें क्रम पर बरकरार है।
इससे पहले, डेयरडेविल्स टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में 80 रनों पर सिमट गई। उसकी ओर से उन्मुक्त चंद ने सबसे अधिक 17 रन बनाए जबकि छह बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके।
डेयरडेविल्स ने बेहद धीमी शुरुआत की और शुरुआती पांच ओवरों में जहां मात्र 23 रन बने वहीं 10 ओवर तक दो विकेट पर उसके 43 रन ही बन सके थे।
चौथे ओवर की चौथी गेंद पर माहेला जयवर्धने को 11 रन के निजी स्कोर पर ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।
आठवें ओवर की पहली गेंद पर वीरेंद्र सहवाग (8) भी डेरेन सामी की गेंद पर बोल्ड हो गए। विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाने वाले सहवाग ने 17 गेंदों में आठ रन बनाए और कोई भी गेंद सीमापार भेजने में सफल नहीं रहे।
सनराइजर्स के गेंदबाज डेयरडेविल्स पर इस कदर हावी रहे कि डेयरडेविल्स के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। डेयरडेविल्स की तरफ से खेली गई सबसे बड़ी पारी उन्मुक्त चंद (17) की रही।
डेयरडेविल्स ने आखिरी 9.1 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 37 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए डेल स्टेन, थिसारा परेरा तथा सामी ने दो-दो विकेट झटके वहीं इशांत शर्मा, करण शर्मा और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट हासिल किए।
सनराइजर्स ने डेयरडेविल्स द्वारा दिए गए 81 रनों के लक्ष्य को 13.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें शिखर धवन के सर्वाधिक 22 रन शामिल हैं। डेरेन सैमी 18 और हनुमा विहारी 11 रनों पर नाबाद लौटे। सैमी ने 20 गेंदों पर एक छक्का लगाया। विहारी ने नौ गेंदों पर दो चौके लगाए।
डेयरडेविल्स ने इस मैच को जीतने के लिए पूरा दम लगाया क्योंकि सनराइजर्स ने इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (14), धवन, आशीष रेड्डी (5) और कप्तान कुमार संगकारा (8) के विकेट गंवाए।
धवन 16 गेंदों पर चार चौके लगाने के बाद 33 रनों के कुल योग पर जोहान बोथा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 41 रनों के कुल योग पर पार्थिव भी आउट हो गए। उनका विकेट जीवन मेंडिस ने लिया।
रेड्डी को आशीष नेहरा ने केदार जाधव के हाथों कैच कराया। यह विकेट 43 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद कप्तान और सैमी ने मिलकर स्कोर को 60 रनों तक पहुंचाया लेकिन इसी योग पर बोथा ने उमेश यादव के हाथों कैच करा दिया। संगकारा ने 14 गेंदों का सामना किया।
डेयरडेविल्स को 11 मैचों में आठवीं हार मिली है। इस हार ने उसके खिताबी दौड़ में बने रहने के अभियान को करारा झटका दिया है। हार के बावजूद हालांकि वह नौ टीमों की तालिका में आठवें क्रम पर बरकरार है।
इससे पहले, डेयरडेविल्स टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में 80 रनों पर सिमट गई। उसकी ओर से उन्मुक्त चंद ने सबसे अधिक 17 रन बनाए जबकि छह बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके।
डेयरडेविल्स ने बेहद धीमी शुरुआत की और शुरुआती पांच ओवरों में जहां मात्र 23 रन बने वहीं 10 ओवर तक दो विकेट पर उसके 43 रन ही बन सके थे।
चौथे ओवर की चौथी गेंद पर माहेला जयवर्धने को 11 रन के निजी स्कोर पर ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।
आठवें ओवर की पहली गेंद पर वीरेंद्र सहवाग (8) भी डेरेन सामी की गेंद पर बोल्ड हो गए। विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाने वाले सहवाग ने 17 गेंदों में आठ रन बनाए और कोई भी गेंद सीमापार भेजने में सफल नहीं रहे।
सनराइजर्स के गेंदबाज डेयरडेविल्स पर इस कदर हावी रहे कि डेयरडेविल्स के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। डेयरडेविल्स की तरफ से खेली गई सबसे बड़ी पारी उन्मुक्त चंद (17) की रही।
डेयरडेविल्स ने आखिरी 9.1 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 37 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए डेल स्टेन, थिसारा परेरा तथा सामी ने दो-दो विकेट झटके वहीं इशांत शर्मा, करण शर्मा और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट हासिल किए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं