विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2012

शतक से चूके गंभीर लेकिन केकेआर को दिलाई जीत

कोलकाता: कप्तान गौतम गंभीर ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 93 रन बनाए जिसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पर 47 रन से शानदार जीत दर्ज की।

केकेआर ने चार विकेट पर 190 रन जोड़े जिसके जवाब में बेंगलुरू की टीम छह विकेट पर 143 रन ही बना सकी। गंभीर ने अपनी 51 गेंद की पारी में उन्होंने पांच छक्के और नौ चौके लगाए।

ईडन गार्डन पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का कोलकाता का फैसला सही साबित हुआ। गंभीर और ब्रेंडन मैकुलम ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े जो इस सत्र में उनकी सबसे बड़ी साझेदारी रही।

मैकुलम ने 37 गेंद में आठ चौकों की मदद से 43 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद जाक कैलिस ने गंभीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की।

बड़े लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरू के बल्लेबाज दबाव में आ गए। छह ओवर के भीतर ही उसके शीर्षक्रम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। क्रिस गेल एक छोर संभालकर खेलते रहे लेकिन दूसरी ओर से उन्हें सहयोग नहीं मिला।

गेल ने 58 गेंद में 86 रन बनाए जिसमें छह छक्के और सात चौके शामिल थे। केकेआर के स्पिनर और गेल के हमवतन कैरेबियाई सुनील नरेन ने यदि तीसरे ओवर में उनका कैच नहीं छोड़ा होता तो बेंगलुरू की हार और शर्मनाक होती। गेल उस समय 12 रन पर खेल रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com