
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस जीतू पर उसी समय से नजर रखे हुए थी, जब राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीम के तीन खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग मामले में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "जीतेंद्र थराड उर्फ जीतू को गुरुवार को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है।"
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस जीतू पर उसी समय से नजर रखे हुए थी, जब राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीम के तीन खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग मामले में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने कहा, "आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में यह अब तक की 29वीं गिरफ्तारी है।"
इस मामले से जुड़े 21 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। शांताकुमार श्रीसंत और अंकित चव्हाण भी इनमें शामिल हैं। लेकिन तीसरे खिलाड़ी अजित चंदीला को अब तक जमानत नहीं मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, अंकित चव्हाण, अजित चंदीला, चांदिला, एस श्रीसंत, आईपीएल-6, IPL Spot Fixing, Ankit Chavhan, Ajit Chandila, S Sreesanth, Delhi Police