यह ख़बर 19 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में तीन और गिरफ्तारियां

खास बातें

  • इंडियन प्रीमियर लीग स्पॉट फिक्सिंग मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस आशय की सूचना दिल्ली पुलिस ने दी। इन गिरफ्तारियों के साथ ही मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 15 हो गई है।
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग स्पॉट फिक्सिंग मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस आशय की सूचना दिल्ली पुलिस ने दी। इन गिरफ्तारियों के साथ ही मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या 15 हो गई है। गिरफ्तार लोगों में भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं।

जिन तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सुनील भाटिया (44), किरण डोले (43) और मनीष गुडेवा (32) शामिल हैं।

इन्हें महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से रविवार सवेरे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोग 'फिक्सर' हैं जो सटोरियों और खिलाड़ियों के बीच मध्यस्थता किया करते थे।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'तीनों लोग फिक्सर हैं जिन्होंने सटोरियों और खिलाड़ियों के बीच मुलाकात तय कराई और मैच के दौरान मौके पर ही फिक्सिंग की।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने आगे जोड़ा कि गुडेवा रणजी स्तर का क्रिकेट खिलाड़ी रहा है और वर्ष 2003-05 के दौरान विदर्भ टीम के लिए खेल चुका है। पुलिस द्वारा इनके फोन की निगरानी किए जाने के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया।