विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2013

आईपीएल : रिकी पोंटिंग बने मुंबई इंडियन्स के कप्तान

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 3 अप्रैल से शुरू होने वाले छठे इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स का नेतृत्व करेंगे। उन्हें हरभजन सिंह के स्थान पर टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 3 अप्रैल से शुरू होने वाले छठे इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स का नेतृत्व करेंगे। उन्हें हरभजन सिंह के स्थान पर टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पोंटिंग को मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई में इस महीने के शुरू में हुई नीलामी में उनके आधार मूल्य 4,00,000 डॉलर में खरीदा था।

मुंबई इंडियन्स ने बयान में कहा कि पोंटिंग को आगामी सत्र के लिए कप्तान बनाने का फैसला नव नियुक्त चीफ मेंटर अनिल कुंबले, मुख्य कोच जॉन राइट और आइकन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से सलाह-मशविरा करने के बाद किया गया।

कुंबले ने बयान में कहा, रिकी के पास आईपीएल में मुंबई इंडियन्स जैसी प्रतिस्पर्धी और चोटी की टीम की अगुवाई करने के लिए पर्याप्त अनुभव है। सचिन मेरे इस सुझाव से पूरी तरह से सहमत थे कि कप्तानी के दायित्व के बिना जब वह बल्लेबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे, तो मुंबई इंडियन्स को अधिक फायदा होगा। रिकी को मुंबई इंडियन्स का कप्तान बनाने का आइडिया हमारा (सचिन और मेरा) था।

मुंबई इंडियन्स में अपनी नई भूमिका के बारे में पोंटिंग ने कहा, यह बड़ा सम्मान है। मेरी क्षमता पर विश्वास दिखाने के लिए मैं मिसेज (नीता) अंबानी और मुंबई इंडियन्स प्रबंधन का आभार व्यक्त करता हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिकी पोंटिंग, रिकी पॉन्टिंग, मुबंई इंडियन्स, आईपीएल 6, इंडियन प्रीमियर लीग, Ricky Ponting, Mumbai Indians, IPL6, Indian Premier League
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com