विज्ञापन

IPL Retention 2025: ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक, वो बड़े नाम जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं करके चौंकाया

IPL Retentions 2025: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स के साथ नौ साल का संबंध आधिकारिक तौर पर बृहस्पतिवार को खत्म हो गया. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने का फैसला लिया है.

IPL Retention 2025: ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक, वो बड़े नाम जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं करके चौंकाया
IPL Retentions 2025 : श्रेयस अय्यर से लेकर ऋषभ पंत तक, वो बड़े नाम जो नहीं हुए रिटेन

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स के साथ नौ साल का संबंध आधिकारिक तौर पर बृहस्पतिवार को खत्म हो गया. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने का फैसला लिया है. इसके अलावा केएल राहुल एक बड़ा नाम रहे, जिन्हें लखनऊ ने रिटेन नहीं किया है. वहीं श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेन नहीं किया. बता दें, 31 अक्टूबर को सभी फ्रेचाइंजी को अपने रिटने और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी करनी थी. आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है.

जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस ने पांचों सितारा खिलाड़ियों कप्तान हार्दिक पंड्या, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युवा तिलक वर्मा को बरकरार रखा तो पंजाब किंग्स ने सिर्फ 9 . 5 करोड़ रूपये खर्च किये हैं जो शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह पर खर्च हुए. पंजाब नीलामी में 110.5 करोड़ रूपये का पर्स और चार आरटीएम (राइट टू मैच ) कार्ड लेकर उतरेंगी.

दिल्ली कैपिटल्स के मालिकाना हक का ढांचा पेचीदा है और सह मालिकों जीएमआर और जेएसडब्ल्यू को दो दो साल तक प्रबंधन पर नियंत्रण मिलता है. इसलिये जेएसडब्ल्यू द्वारा चुने गए पंत जीएमआर की पहली पसंद नहीं है. जीएमआर के प्रबंधन में आने के बाद उन्होंने पूर्व कोचिंग प्रबंधन को हटाया जिसमें क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली शामिल थे. उनकी जगह वेणुगोपाल राव ने ली. सूत्रों की माने तो राव और हेमांग बदानी के आने से पंत खुश नहीं थे. पिछले महीने हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला और पंत नये कोचिंग स्टाफ के साथ काम नहीं करना चाहते थे.

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, एनरिक नॉर्टजे

गुजरात टाइटंस: मोहम्मद शमी, डेविड मिलर

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर, मिशेल स्टार्क, फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पंड्या

राजस्थान रॉयल्स: युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन

सनराइजर्स हैदराबाद: वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, टिम डेविड

पंजाब किंग्स: अर्शदीप सिंह, सैम कुरेन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन

यह भी पढ़ें: IPL Retention 2025: महेंद्र सिंह धोनी से लेकर रोहित शर्मा तक, यहां देखें मेगा नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: