विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2022

IPL: कैप्टन राहुल को भाए ये तीन अफ्रीकी खिलाड़ी, लखनऊ की टीम में मिलेगा मौका!

'लखनऊ सुपर जाइंट्स' के कप्तान केएल राहुल ने तीन अफ्रीकी खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की है

IPL: कैप्टन राहुल को भाए ये तीन अफ्रीकी खिलाड़ी, लखनऊ की टीम में मिलेगा मौका!
आईपीएल ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले संस्करण की तैयारियां जोरो पर हैं. आगामी सीजन के लिए इस बार 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आगामी नीलामी प्रक्रिया पर सभी फ्रेंचाइजी की नजर गड़ी हुई है. नीलामी प्रक्रिया से पहले हाल ही में नई टीम 'लखनऊ सुपर जाइंट्स' (Lucknow Super Giants) के कप्तान बनाए गए 29 वर्षीय भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने कुछ अफ्रीकी खिलाड़ियों को लेकर अपना बयान दिया है. भारतीय बल्लेबाज ने अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद वहां के कुछ खिलाड़ियों की जमकर सराहना की है और आगामी सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने की इच्छा भी जताई है. 

'लखनऊ सुपर जाइंट्स' के नवनियुक्त कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अफ्रीकी 26 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की जमकर सरहना की है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि कोई भी टीम रबाडा जैसे गेंदबाज को अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहेगी.

Yuvraj Singh बने पापा, घर में गूंजी नए मेहमान की किलकारी

उन्होंने कहा, 'हमने रबाडा को दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा है. उन्होंने टीम की जीत में शानदार भूमिका निभाई है. प्रत्येक टीम रबाडा जैसे खिलाड़ी को लेना चाहेगी. वे 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं.'

राहुल ने रबाडा के अलावा 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मार्को जानसेन (Marco Jansen) और अफ्रीकी टीम के लिए बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे रासी वैन डर डुसेन (Rassie van der Dussen) की भी जमकर सराहना की है. राहुल ने बताया हमने टेस्ट श्रृंखला के दौरान ड्रेसिंग रूम में भी जानसेन के बारे में बातचीत की थी.

IND vs WI: चयन से पहले टीम इंडिया का बढ़ा सिरदर्द, दिग्गज खिलाड़ी सीरीज से हटा और पांड्या...

स्टार बल्लेबाज ने कहा, 'जानसेन ने मुंबई के लिए कुछ मुकाबले खेले हैं, लेकिन अब उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आ रही है. टेस्ट प्रारूप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद उनको लेकर लोगों का नजरिया बदल रहा है. आगामी समय में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. श्रृंखला के समाप्ति के बाद भी हमने उनके बारे में बातचीत की. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग अध्याय की तरफ बढ़ रहे हैं.

बता दें इन खिलाड़ियों के प्रति राहुल के रुझान को देखते हुए लखनऊ की टीम इन खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए जी जान लगा सकती है. फ्रेंचाइजी के पर्स में अच्छी खासी रकम भी बची हुई है. लखनऊ की टीम ने नीलामी से पहले राहुल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और युवा भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को अपने पाले में शामिल किया है.

किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com