यह ख़बर 29 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

श्रीनिवासन 2 अगस्त से फिर संभालेंगे बीसीसीआई अध्यक्ष पद

खास बातें

  • एन श्रीनिवासन 2 अगस्त से बीसीसीआई अध्यक्ष पद को फिर से संभालेंगे। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने यह जानकारी दी। इधर, मुंबई पुलिस का कहना कि उसकी तरफ से मय्यप्पन को क्लीन चिट नहीं दी गई है।
नई दिल्ली:

एन श्रीनिवासन 2 अगस्त से बीसीसीआई अध्यक्ष पद को फिर से संभालेंगे। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने यह जानकारी दी। इधर, मुंबई पुलिस का कहना कि उसकी तरफ से मय्यप्पन को क्लीन चिट नहीं दी गई है।

दूसरी ओर, बीसीसीआई का कहना है कि वह आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जांच समिति द्वारा क्लीनचिट दिए जाने की बात तब अस्वीकार्य हो जाएगी जब दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट में आरोपियों को दोषी पाया जाएगा। एनडीटीवी से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने कहा कि इस जांच समिति की रिपोर्ट तब बेमानी हो जाएगी जब पुलिस की जांच में रिपोर्ट में बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन के दामाद मय्यप्पन और राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख राज कुंद्रा को दोषी पाया जाता है।

इससे पहले आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो-सदस्यीय जांच पैनल ने बीसीसीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। बीसीसीआई के इसके बाद कहा था कि उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने कहा कि राज कुंद्रा, राजस्थान रॉयल्स और इंडिया सीमेंट्स के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाए गए हैं। इस रिपोर्ट को अब आईपीएल की संचालन परिषद को सौंपी जाएगी, जो 2 अगस्त को अंतिम फैसला करेगी।

पूर्व न्यायधीश टी जयराम चौटा और आर बालासुब्रह्मण्यम के दो-सदस्यीय पैनल ने बीसीसीआई कार्यकारिणी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी, जिसकी यहां बैठक हुई। इस पैनल का गठन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मय्यप्पन, राजस्थान रॉयल्स और उसके सह-मालिक राज कुंद्रा की भूमिका की जांच करने के लिए किया गया था।

बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने संक्षिप्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बोर्ड के संचालन नियमों के अनुसार जांच रिपोर्ट आईपीएल संचालन परिषद के पास भेजी जाएगी। डालमिया ने कहा, आईपीएल संचालन परिषद की इस मसले पर फैसला करने के लिए 2 अगस्त को नई दिल्ली में बैठक होगी।

राज कुंद्रा के कथित दोस्त उमेश गोयनका द्वारा कुंद्रा पर सट्टेबाजी के आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनसे लंबी पूछताछ की थी।

राज कुंद्रा को सभी आरोपों से मुक्त किए जाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी पत्नी और राजस्थान रॉयल्स की सह-मालकिन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ट्वीट किया, ईश्वर है... सच्चाई की जीत हुई। मई में गुरुनाथ मय्यप्पन को विंदू दारा सिंह से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। विंदू दारा सिंह ने पुलिस को बताया था कि मय्यप्पन ने सट्टेबाजी में एक करोड़ रुपये गंवाए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)