विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2022

IPL Auction 2023: Curran, Stokes और Green की बड़ी आईपीएल बोली पर Finch ने कह दी बड़ी बात

IPL Auction 2023: करेन (Curran), स्टोक्स (Stokes) और ग्रीन (Cameron Green) के बीच सिर्फ यही अंतर है कि करेन आखिरी के पांच ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते है. इस दौरान उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में अगर आप गेंदबाजी हरफनमौला की तलाश में है वह इसे पूरा करते है.

IPL Auction 2023: Curran, Stokes और Green की बड़ी आईपीएल बोली पर Finch ने कह दी बड़ी बात
IPL Auction 2023: करेन, स्टोक्स और ग्रीन के बीच सिर्फ यही अंतर है

IPL Auction 2023: ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) शुक्रवार को आईपीएल की छोटी नीलामी में सैम करेन (Sam Curran), बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को बड़ी रकम मिलने से हैरान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि तीनों विश्व स्तरीय हरफनमौला हैं जो अपनी-अपनी टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं. इंग्लैंड के हरफनमौला करेन के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से 18.5 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगायी, जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्रीन दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने. उनके लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से 17.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Csk) से 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी. वह इस बोली के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. फिच ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव-ऑक्शन स्पेशल' में कहा, ‘‘  हां, बिल्कुल, मुझे लगता है कि चेन्नई का अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का इतिहास रहा है. विश्व स्तरीय ऑलराउंडर की मौजूदगी से टीम संतुलित होती है. ''

उन्होंने कहा, ‘‘ करेन, स्टोक्स और ग्रीन के बीच सिर्फ यही अंतर है कि करेन आखिरी के पांच ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते है. इस दौरान उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में अगर आप गेंदबाजी हरफनमौला की तलाश में है वह इसे पूरा करते है." उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन स्टोक्स टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के साथ अपने कोटे के चार ओवर की गेंदबाजी भी कर सकते है. मुझे इन तीनों के लिए बड़ी बोली लगने से कोई आश्चर्य नहीं है.'' इन हरफनमौला खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी और टीम के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने कहा कि निकोलस पूरन की गैरमौजूदगी में ब्रुक्स टीम में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘पूरन की गैरमौजूदगी से हम किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे जो हमारे लिए मैच के आखिरी ओवरों में तेज बल्लेबाजी कर सके. वह बहुत अच्छा बल्लेबाज है. यह उनका पहला आईपीएल होगा. उसे लय में आने में समय लगेगा. मुझे विश्वास है कि वह एक बेहतरीन विकल्प है.''

ये भी पढ़े- 

IPL 2023 Auction: पिछले साल फेलियर साबित हुए थे सैम कुरैन, लेकिन इस प्रदर्शन ने बना दिया इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी

IPL Auction 2023: Sam Curran को था एहसास Auction में बोली लगेगी खास, पढ़िए पूरी खबर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com