
IPL 2025 Updated Points Table: आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर धमाका कर दिया. 11 रन से पंजाब किंग्स इस मैच को जीतने में सफल रही, जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. बता दें कि गुजरात को हराने के साथ ही पंजाब किंग्स को प्वाइंट्स टेबल में फायदा हो गया है. शुरुआती टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करना किसी भी टीम के लिए बेहतर होता है. ऐसे में यकीनन आगे जाकर यह जीत पंजाब किंग्स को फायदा दे सकती है. हालांकि अभी शुरुआती चरण है लेकिन इस टूर्नामेंट में खुद को रेस में बनाए रखना है तो हर एक जीत अहम है.
टॉप पर है हैदराबाद
हाई-स्कोरिंग मैच में मिली जीत के बाद पंजाब आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है. पंजाब के पास इस समय 2 अंक और +0.550 का नेट रन रेट है. दूसरी ओर, गुजरात को घरेलू प्रशंसकों के सामने हाई-स्कोरिंग मैच में हारने के बाद नुकसान हो गया है. प्वाइंट्स टेबल में यह टीम अब 8वें नंबर पर है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के पास 0 अंक और -0.550 का नेट रन रेट है. सनराइजर्स हैदराबाद, अब तक खेले गए एक मैच में 2 अंक और +2.200 के नेट रन रेट के साथ आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2 अंक, +2.137 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स है और पांचवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद हैं.
SRH - TOP OF THE TABLE IN IPL 2025 🧡 pic.twitter.com/CSN5RARjmf
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 25, 2025
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी (97 रन) की बदौलत 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उनकी इस धमाकेदार पारी में शानदार स्ट्रोकप्ले देखने को मिला, जिससे टीम को मजबूत आधार मिला.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार शुरुआत की और ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे, लेकिन मैच के अंतिम ओवरों में विजय कुमार वय्शक ने कसी हुई गेंदबाजी कर खेल का पूरा समीकरण बदल दिया. उनके सटीक यॉर्कर और बेहतरीन लाइन-लेंथ के आगे गुजरात के बल्लेबाज दबाव में आ गए और अंततः पूरी टीम 232 रन ही बना सकी, जिससे पंजाब ने 11 रन से मुकाबला जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं