
अभी हाल ही में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक का आईपीएल से नाम वापस लेने का मुद्दा गरमाया हुआ है, लेकिन इससे इतर इंग्लैंड के कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो अपना पहला आईपीएल (IPL 2025) टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं. इसमें ऑलराउंडर जैकब बीथल और जैमी ओवर्टन हैं, जिन्हें क्रमश: आरसीबी और सीएसके ने खरीदा है. इंग्लैंड के एक और क्रिकेटर ब्राइडन कार्स भी आईपीएल से नाम वापस लेने वाले एक और क्रिकेटर हैं. कार्स चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे, तो ब्रूक ने वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण नाम वापस लिया. ब्रूक पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है.
अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बन चुके जोस बटलर सात साल राजस्थान में गुजारने के बाद अब गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे. बट के शुभमन गिल के साथ पारी शुरू करने की उम्मीद है. इसके अलावा पेसर जोफ्रा आर्चर की राजस्थान में वापसी हुई है. आर्चर भी नीलामी से नाम वापस लेने वाले थे, लेकिन संभावित प्रतिबंध को टालने के लिए आखिरी मिनट में वह नीलामी में उतरे थे.
कुल मिलाकर इंग्लैंड के 10 क्रिकेटर आईपीएल 2025 में खेलने के लिए तैयार हैं. जानिए ये खिलाड़ी कौन हैं
नाम कीमत टीम
जोस बटलर 15.75 करोड़ गुजरात
जोफ्रा आर्चर 12.5 करोड़ राजस्थान
फिल सॉल्ट 11.5 करोड़ बेंगलोर
लिविंगस्टोन 8.75 करोड़ बेंगलोर
विल जैक्स 5.25 करोड़ मुंबई
जैकब बीथल 2.6 करोड़ बेंगलोर
सैम करन 2.4 करोड़ चेन्नई
मोइन अली 2 करोड़ कोलकाता
जैमी ओवर्टन 1.5 करोड़ चेन्नई
रीसे टॉप्ले 75 लाख मुंबई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं