विज्ञापन

IPL 2025: RCB और SRH के मुकाबले के वेन्यू में हुआ बदलाव, BCCI को इस वजह से होना पड़ा मजबूर

RCB vs SRH Match moved to Lucknow: दक्षिण भारत में खराब मौसम को देखते हुए आईपीएल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के वेन्यू में बदलाव किया है. जहां बेंगलुरु पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, वहीं हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

IPL 2025: RCB और SRH के मुकाबले के वेन्यू में हुआ बदलाव, BCCI को इस वजह से होना पड़ा मजबूर
RCB और SRH के मुकाबले के वेन्यू में हुआ बदलाव

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad Match moved to Lucknow:  भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित करने का फैसला लिया था. इसके 8 दिन बाद जब बोर्ड ने लीग के बाकी के मैचों के लिए शेड्यूल का ऐलान किया तो प्लेऑफ के वेन्यू का ऐलान नहीं किया था. तब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि देश में मानसून की स्थिति को देखते हुए नॉकआउट मैचों के वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि प्लेऑफ के मुकाबले दक्षिण भारत में नहीं होंगे. इसके साथ ही बोर्ड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के वेन्यू में बदलाव किया है.

बदला RCB vs SRH मुकाबले का वेन्यू

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल ने दक्षिण भारत में मौसम की स्थिति के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैचो को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया है. यह मुकाबला 23 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था. लेकिन यह अब लखनऊ के इकाना में खेला जाएगा. बेंगलुरु को लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला 27 मई को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है. ऐसे में लखनऊ अब अपना आखिरी घरेलू मैच भी घर के बाहर खेलेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद, जो मंगलवार शाम को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले थी, उन्हें बेंगलुरु मैच के लिए लखनऊ में रुकने की सलाह दी गई है. बेंगलुरु में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पीले अलर्ट के कारण देर से बदलाव जरूरी हो गया था, जिसमें गुरुवार तक शहर में "भारी से बहुत भारी बारिश" की भविष्यवाणी की गई है. पिछले शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी का पिछला घरेलू मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था. तब से, आरसीबी के खिलाड़ी बारिश और तूफान के कारण अपने होटल के कमरे में ही हैं. भारी बारिश के चलते बेंगलुरु के कई हिस्सों में पानी भर गया है.

आरसीबी को इस घटनाक्रम के बारे में मंगलवार दोपहर को सूचित किया गया. मंगलवार को आरसीबी का वैकल्पिक अभ्यास सत्र निर्धारित था. केकेआर के खिलाफ मैच से पहले गुरुवार के प्री-मैच सत्र के बाद यह उनका पहला सत्र था. हालांकि, मंगलवार रात को और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है. आईपीएल की तरफ से इस बदलाव ने आरसीबी को शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए एक स्पष्ट रनवे दिया है.  अगर बारिश के कारण आरसीबी का एक मैच भी रद्द होता तो उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ता.

बेंगलुरु के अभी 12 मैचों में 8 जीत और तीन हार के बाद 17 अंक हैं और वो अपने दोनों मैच जीतकर अधिकतम 21 अंकों तक पहुंच सकती है. जबकि टॉप पर मौजूद गुजरात अधिकतम 22 अंक और पंजाब किंग्स अधिकतम 21 अंकों तक पहुंच सकती है. ऐसे में बेंगलुरु के पास अब टॉप-2 में फिनिश करने का एक बेहतरीन मौका है.

इसके अलावा रिपोर्ट में दावा है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के चार प्लेऑफ़ खेलों के लिए मुल्लांपुर और अहमदाबाद को दो स्थानों के रूप में अंतिम रूप दिया है. मुल्लांपुर 29 मई को क्वालीफायर 1 और अगले दिन एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा, जबकि अहमदाबाद क्रमशः 1 जून और 3 जून को क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी करेगा. मूल कार्यक्रम के अनुसार, हैदराबाद और कोलकाता को इस महीने के अंत में चार खेलों की मेजबानी करनी थी.

यह भी पढ़ें: क्या भारतीय टीम से हो जाएगी ऋषभ पंत की छुट्टी? आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: LSG vs SRH: ऋषभ पंत के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई कप्तान नहीं चाहेगा इस लिस्ट में आना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com