विज्ञापन

IPL 2025: 'मुंबई-चेन्नई मैच भारत और पाकिस्तान जैसा', भज्जी का दिग्गज टीमों के बारे में बड़ा बयान

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: मुंबई और चेन्नई का मुकाबला रविवार को होगा, और करोड़ों फैंस को मेगा मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है

IPL 2025: 'मुंबई-चेन्नई मैच भारत और पाकिस्तान जैसा', भज्जी का दिग्गज टीमों के बारे में बड़ा बयान
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह
नई दिल्ली:

शनिवार को  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) के मैच के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें संस्करण का आगाज हो जाएगा. मेगा इवेंट से पहले मैच से पहले पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की प्रतिद्वंद्विता के बारे में कहा, 'इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारत और पाकिस्तान की तरह है और दोनों ही टीमों के फैंस करोड़ों की संख्या में हैं. कई बड़े खिलाड़ी दोनों ही टीमों के लिए खेल चुके हैं. चेन्नई टूर्नामेंट की शीर्ष टीमों में है. और अगर आप इसे हरा देते देते हो, तो विजेता टीम की मीडिया में खासी चर्चा होती है. और कुछ ऐसा ही मुंबई इंडियंस के साथ होता है.'भज्जी ने एक कार्यक्रम में बतौर एक्सपर्ट रियान पराग की भी तारीफ की, जिन्हें संजू सैमसन की जगह कप्तान बनाया गया है. 

'रियान पराग पर है मेरी नजर'

भज्जी बोले, 'हर सीजन में बहुत से युवा खिलाड़ी आते हैं, रन बनाते हैं और विकेट चटकाते हैं. मेरी नजर रियान पराग पर लगी है. उन्हें राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है. हम देख चुके हैं वह क्या कर सकता है. उसकी क्षमता शानदार है. मैं पराग को विकसित होते देखना चाहता हूं जो मैच के साथ टूर्नामेंट भी जीते.' दिग्गज बॉलर ने कहा, 'गेंदबाजों में मैं उन सभी स्पिनरों को देखना चाहता हूं, जिन्हें इस सीजन में अलग-अलग टीमों में शामिल किया गया है. मैं उनका माइंडसेट देखना चाहता हूं' 


आखिरी टक्कर में चेन्नई पड़ा था भारी

मुंबई और चेन्नई का मजबूत फैन आधार है. प्रशंसक ने पूरे साल पीली जर्सी में धोनी की वापसी का इंतजार किया है. जब पिछली बार ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं, तो चेन्नई ने मुंबई को 20 रन से मात दी थी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक बनाया था, तो मथीषा पाथिराना ने चार विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीता था. तब धोनी ने चार गेंदों पर 20 रन बनाए थे और इन रनों ने जीत में बड़ा अंतर पैदा किया. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com