विज्ञापन

IPL 2025: RCB को सीजन के आखिरी में लगा बड़ा झटका, देवदत्त पडिक्कल बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Mayank Agarwal to replace Devdutt Padikkal in RCB: देवदत्त पडिक्कल ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 10 मैच खेलने, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से 247 रन बनाए. पडिक्कल को दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी, जिसके चलते वो बाहर हुए.

IPL 2025: RCB को सीजन के आखिरी में लगा बड़ा झटका,  देवदत्त पडिक्कल बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
Devdutt Padikkal: देवदत्त पडिक्कल चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं

Mayank Agarwal Replaced Injured Devdutt Padikkal: आईपीएल 2025 अपने आखिरी पड़ाव में हैं, जहां तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं और सात टीमों के बीच टॉप-4 की जंग बाकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जो इस सीजन प्लेऑफ की सबसे बड़ी दावेदार बनकर उभरी है, उसे 9 मई को लखनऊ के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है. बेंगलुरु ने अगल इस अहम मुकाबले में लखनऊ को हरा दिया तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को झटका लगा है और टीम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल सीजन के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने देवदत्त पडिक्कल चोट के कारण सीजन के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं और फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह मयंक अग्रवाल को साइन किया है. आईपीएल ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया,"रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैचों के लिए देवदत्त पडिक्कल की चोट के कारण उनकी जगह लेने के लिए मयंक अग्रवाल को अनुबंधित किया है."

इस सीजन में आरसीबी के लिए 10 मैच खेलने वाले और दो अर्धशतकों की मदद से 247 रन बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल को दाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है. आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने पडिक्कल के बाहर होने पर कहा,"टूर्नामेंट के इस चरण में देवदत्त को खोना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर इस सीजन में उनके प्रभाव के बाद. वह हमारे शीर्ष क्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

पडिक्कल को रिप्लेस करने वाले मयंक अग्रवाल के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में 127 मैचों में 22.74     की औसत और 133.05 की स्ट्राइक रेट से 2661 रन बनाए हैं. अग्रवाल उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने लीग में शतक जड़ा है. उन्होंने लीग में 13 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. 

अग्रवाल के लिए साल 2021 काफी अच्छा रहा था, जब उन्होंने लीग के 12 मैचों में 40.09 की औसत और 140.44 की स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए थे. इस सीजन उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 99 रन था. अग्रवाल के टीम में जुड़ने पर बेंगलुरु ने कहा,"आरसीबी में मयंक अग्रवाल का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। बिजनेस सीजन के प्रमुख के रूप में उनका अनुभव और बहुमुखी प्रतिभा हमारे लिए मूल्यवान साबित होगी."

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Announces Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Captaincy Record: टेस्ट में बतौर कप्तान ऐसा रहा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com