
KL Rahul Will Play next match for Delhi Capitals: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्ली को विशाखापत्तनम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन का दूसरा मुकाबला खेलना है. दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था और केएल राहुल इस मुकाबले के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.
केएल राहुल अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच से बाहर थे. बता दें, केएल राहुल की पत्नी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया है. यह इस कपल का पहला बच्चा है. केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट से सीजन ओपनर से बाहर रहने की दिल्ली मैनेजमेंट से खास अनुमति मिली थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल हैदराबाद के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए उपलब्ध हैं. दिल्ली 30 मार्च को सीजन का दूसरा मुकाबला खेलेगी.
केएल राहुल हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने दुबई में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, केएल राहुल भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं है, ऐसे में यह आईपीएल सीजन उनको खुद को साबित करने और टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का शानदार मौका है.
विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स कैंप में शामिल होने से पहले, केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न के लिए भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर के तहत मुंबई में प्रशिक्षण लिया. लखनऊ द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा नीलामी में केएल राहुल को 12 करोड़ रुपये में खरीदा था. राहुल ने तीन सीजन कर लखनऊ की कप्तानी की थी. लेकिन इस सीजन में केएल राहुल, अक्षर पटेल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.
बता दें, दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था. दिल्ली ने एक रोमांचक मुकाबले में आशुतोष शर्मा की पारी के दम पर मैच अपने नाम किया था. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने तीन गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल किया. दिल्ली को जीत के लिए आखिरी की 10 गेंदों पर जीत के लिए 18 रन चाहिए थे और उसके हाथ में सिर्फ एक विकेट था. दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं