
Kagiso Rabada Drug suspension: दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शनिवार को चौंकाने वाला खुलासा किया कि 'नशे में मौज-मस्ती' के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित ड्रग के सेवन के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने पिछले महीने गुजरात टाइटंस के लिए दो मैच खेलने के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल छोड़ दिया था.
रबाडा इस महीने के आखिर में 30 साल के हो जायेंगे. उन्होंने 'दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसएसीए)' के माध्यम से एक बयान जारी किया. रबाडा ने इस बयान में अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए कहा,"जैसा की खबरों में बताया गया है कि मैं निजी कारणों से आईपीएल में भाग लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका लौटा हूं. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जांच में ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हुई है जिसका इस्तेमाल नशे में मौज मस्ती के लिए किया जाता है."
Kagiso Rabada confirms in a statement through South Africa's players union that he is currently serving a provisional suspension after testing positive for a recreational drug pic.twitter.com/gUd9Uu1Vhu
— Ali Martin (@Cricket_Ali) May 3, 2025
रबाडा ने आगे कहा,"मैं उन सभी से गहरा खेद व्यक्त करता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है. मैं क्रिकेट खेलने के विशेषाधिकार को कभी भी हल्के में नहीं लूंगा. यह विशेषाधिकार मुझसे कहीं बड़ा है. यह मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से परे है. मैं अनंतिम निलंबन की सजा काट रहा हूं और मैं उस खेल में वापसी करने के लिए उत्सुक हूँ जिसे खेलना मुझे पसंद है."
रबाडा ने बयान में आगे कहा,"सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं अपने दोस्तों और परिवार को उनकी समझ और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आगे बढ़ते हुए, यह क्षण मुझे परिभाषित नहीं करेगा. मैं वही करता रहूंगा जो मैंने हमेशा किया है, लगातार कड़ी मेहनत करता रहूंगा और अपने खेल के प्रति जुनून और समर्पण के साथ खेलता रहूंगा." 29 वर्षीय रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 70 टेस्ट, 106 वन-डे और 65 टी-20 मैच खेले हैं. वह इस साल की शुरुआत में चोट से उबरकर वापस लौटे हैं.
इस बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि उनके नमूने में किस पदार्थ की पुष्टि हुई है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह जांच 'प्रतियोगिता के दौरान (आईसी)' हुई थी या 'प्रतियोगिता से बाहर (ओओसी).' वहीं ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, SA20 के दौरान रबाडा ने एक मनोरंजक दवा का इस्तेमाल किया था, न कि प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवा का. SA20 में रबाडा ने एमआई केपटाउन का प्रतिनिधित्व किया था. रबाडा अब भारत वापस आ गए हैं.
जब रबाडा आईपीएल से दक्षिण अफ्रीका लौटे, तो उनकी टीम गुजरात टाइटन्स ने कहा कि उन्हें "महत्वपूर्ण व्यक्तिगत मामले" से निपटने के लिए घर जाना पड़ा, और उन्होंने यह संकेत नहीं दिया कि वह कब भारत लौटेंगे. रबाडा ने आईपीएल 2025 में गुजरात के लिए पहले दो मैच खेले. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 41 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया. इसके बाद मुंबई के खिलाफ उन्होंने 42 रन खर्च किए और महज एक ही विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "ड्रग के उपयोग के कारण ..." बीच आईपीएल घर लौटने पर कगिसो रबाडा का चौंकाने वाला खुलासा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "आशीष भाई से..." राशिद खान ने बताया इस सीजन कैसे इतनी खतरनाक बनी गुजरात टाइटंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं