विज्ञापन

IPL 2025: 'यह अपराध नहीं है, लेकिन...', अब भारतीय पूर्व वीमेन कैप्टन ने उठाई रोहित की फॉर्म पर उंगली

Anjum Chopra on Rohit: दो राय नहीं कि इस साल करीब 14 करोड़ रुपये फीस हासिल करने वाले रोहित की फॉर्म अच्छी नहीं रही है

IPL 2025: 'यह अपराध नहीं है, लेकिन...', अब भारतीय पूर्व वीमेन कैप्टन ने उठाई रोहित की फॉर्म पर उंगली
Rohit Sharma: रोहित शर्मा को आलोचकों ने अब घेरना शुरू कर दिया है
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अभी तक के सफर में जो हॉट टॉपिक हैं, उनमें से एक मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खराब फॉर्म भी है. रोहित इस स्टेज तक 5 मैचों की इतनी ही पारियों में 11.20 के औसत से 56 रन रन ही बना सके. और निश्चित रूप से यह प्रदर्शन रोहित की फीस और कद को देखते हुए बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है. इंडियंस बीच-बीच में उन्हें सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी की भूमिका भी दे रहा है. अब भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चौपड़ा ने रोहित को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि रोहित की फॉर्म अब मुंबई इंडियंस के अभियान  पर असर डाल रही है.

चोपड़ा ने कहा, 'आप आउट-ऑफ-फॉर्म हो सकते हैं. फॉर्म खो देना कोई अपराध नहीं है. लेकिन विचार यह है कि यह मदद नहीं कर रहा है. यह मुंबई को वैसी शुरुआत नहीं दे रहा है, जिसकी उसे जरूरत या उम्मीद रही है.' उन्होंने कहा, 'उनके पास विकल्प हैं. वे हमेशा रोहित शर्मा को निचले क्रम पर खिलाने के विकल्प की ओर देख सकते है. यह ठीक ऐसा है कि कभी-कभी आप अच्छे नोट के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत नहीं करते. और यह बतौर बल्लेबाज आपको प्रभावित कर सकता है.'

लेकिन खराब शुरुआत के बावजूद अंजुम  चोपड़ा ने रोहित की काबिलियत में भरोसा जताते हुए कहा, 'रोहित अभी तक अच्छी शुरुआत देने में नाकाम साबित हुए है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह कैसे और कितने बड़े मैच विजेता बल्लेबाज हैं.'


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com