विज्ञापन

IPL 2025: "जब वह फेल होता है..." हार्दिक पांड्या ने सीजन की शुरुआत से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर दिया बड़ा बयान

Hardik Pandya on Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं.

IPL 2025: "जब वह फेल होता है..." हार्दिक पांड्या ने सीजन की शुरुआत से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर दिया बड़ा बयान
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर दिया बड़ा बयान

सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं. वह न केवल तेज गति से रन बनाते हैं, बल्कि आखिरी के ओवर में आकर जो कैमियो पारी खेलते हैं, जिससे टीम को बड़ा स्कोर करने में मदद मिलती है. हालांकि, हाल के दिनों में उनकी फॉर्म में गिरावट आई है. पिछली 17 पारियों में सूर्यकुमार भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए 26.81 की औसत से केवल 429 रन ही बना पाए हैं.  हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं.

हार्दिक पांड्या ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,"हम स्काई के बारे में चिंतित नहीं हैं. उसने इतने सालों में बहुत सारे रन बनाए हैं. मैं या हम उसके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं." हार्दिक ने आगे कहा,"मैं बहुत चिंतित नहीं हूं. उसके पास कुछ अभ्यास खेल थे, काश आप उसे देखने के लिए वहां होते. कभी-कभी, वह जिस तरह से खेला है, और जिस तरह से वह चला है, उसे देखना शानदार है. जब वह विफल होता है, तो हम सभी को ठीक लगता है, वह भी इंसान है."

बता दें, हार्दिक पांड्या ने इसके साथ ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्याकुमार यादव सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करेंगे. दरअसल, पांड्या मुंबई इंडियंस के सीजन के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा हुआ है. टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ आईपीएल 2024 के अंतिम लीग मैच में धीमा ओवर-रेट दर्ज किया था, जो सीजन का उनका तीसरा अपराध भी था.

सूर्यकुमार ने 2023 में एक आईपीएल मैच में मुंबई की कप्तानी की थी. पांड्या ने कहा,"सूर्यकुमार यादव भारत की भी कप्तानी करते हैं. वे आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं - रोहित, सूर्य और बुमराह. वे हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं और जब भी मुझे किसी मदद की जरूरत होती है, तो वे हमेशा मौजूद रहते हैं."

वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने भी मौजूद थे, जिन्होंने मुंबई-चेन्नई मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा,"यह दोनों टीमों के लिए एक चुनौती है. मैंने हमेशा इस मुकाबले का लुत्फ उठाया है, और इसके लिए उत्साहित हूं. टीम के लिए थोड़ा और उत्साह भी है."

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "खिलाड़ी अधिक पैसा चाहेगा..." BCCI के समर्थन में उतरे माइकल क्लार्क, हैरी ब्रूक को बैन करने के फैसले पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "उन्होंने हम सभी के साथ..." वेंकटेश अय्यर ने सीजन की शुरुआत से पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com