विज्ञापन

Priyansh Arya: एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले तूफानी खिलाड़ी ने ऑक्शन में मचाई खलबली, पंजाब किंग्स ने बनाया करोड़पति

Priyansh Arya, IPL Mega Auction 2025: पंजाब भी प्रियांश आर्या  को खरीदने के लिए जंग लड़ने लगी. बता दें कि ऑक्शन में पंजाब, दिल्ली के अलावा आरीसबी भी प्रियांश को खरीदने के लिए रेस लगा रही थी.

Priyansh Arya: एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले तूफानी खिलाड़ी ने ऑक्शन में मचाई खलबली, पंजाब किंग्स ने बनाया करोड़पति
Priyansh Arya

Who is Priyansh Arya:  दिल्ली टी-20 लीग में प्रियांश आर्या  ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर धमाका कर दिया था. उस धमाकेदार पारी ने अब प्रियांश आर्या  को करोड़पति बना दिया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने प्रियांश को 3.80 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. प्रियांश आर्या  की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. आर्या के लिए सबसे पहले दांव मुंबई और दिल्ली ने खेला था. पंजाब भी प्रियांश आर्या  को खरीदने के लिए जंग लड़ने लगी. बता दें कि ऑक्शन में पंजाब, दिल्ली के अलावा आरीसबी भी प्रियांश को खरीदने के लिए रेस लगाने लगी लेकिन आखिर में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी और 3.80 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. टीम की मालकिन प्रीति जिंटा के चेहरे पर आई खुशी देखने लायक थी. 

कौन है प्रियांश आर्या (Who is Priyansh Arya)

प्रियांश ने आर्य दिल्ली टी-20 लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाकर तहलका मचा दिया था. दिल्ली टी-20 लीग में प्रियांश साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेले थे. भारत अंडर-19 के लिए खेलने वाले आर्य ने साउथ दिल्ली की पारी के दौरान 12वें ओवर में छह छक्के लगाकर तहलका मचा दिया था. बाएं हाथ के आर्य ने 50 गेंदों पर 120 रन बनाने के लिए 10 छक्के और इतने ही चौके लगाए, जबकि उन्होंने अपना शतक केवल 40 गेंदों पर पूरा किया था. 

गेंदबाज मनन भारद्वाज के खिलाफ आर्य ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कमाल किया था. प्रियांश की उस ऐतिहासिक पारी के कारण ही आज पंजाब, दिल्ली और आरसीबी ने ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए रेस लगाई और आखिर में प्रीति जिंटा की टीम ने बाजी मार ली. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com