विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले बैटिंग कोच पोलार्ड ने बल्लेबाजों को दिया यह संदेश

IPL 2023, CSK vs MI: केरोन पोलार्ड ने कहा, ‘हमें सूर्या की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है. मेरा मानना है कि हम टीम के अंदर जितना प्रभावित नहीं होते, उससे ज्यादा आप चिंतित हो जाते हैं.

IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले बैटिंग कोच पोलार्ड ने बल्लेबाजों को दिया यह संदेश
मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में बैटिंग कोच केरोन पोलार्ड
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के शुरूआती मैच में शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाजी कोच केरोन पोलार्ड को शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बल्लेबाजों के एकजुट होकर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ एक समय 48 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, जिसके बाद तिलक वर्मा (84 रन) और नेहाल वढेरा (21 रन) ने उन्हें सात विकेट पर 171 रन के स्कोर तक पहुंचाया, हालांकि अंत में यह आरसीबी के लिए काफी छोटा साबित हुआ.

PECIAL STORIES:

"कोई गॉड फादर नहीं, पिता का कैंसर, राजनीति..." दिल्ली कोच ने बयां किया सुयश शर्मा का संघर्ष

शाहरुख खान ने जब विराट कोहली को सिखाया "झूमे जो पठान" गाने का स्टेप्स, तो ऐसे झूम उठे फैंस

पोलार्ड की मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मेरा मानना है कि सभी बल्लेबाजों को एकजुट होकर बल्लेबाजी करनी होगी. मुझे लगता है कि हमें किसी भी एक व्यक्ति को अलग नहीं करना चाहिए. खेल 11 खिलाड़ियों के साथ खेला जाता है और फिर टूर्नामेंट अभी शुरू ही हुआ है. इसलिए हर कोई जीत से शुरुआत करने की कोशिश कर रहा है.'

उन्होंने कहा, ‘हां, हमने बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अच्छी शुरूआत नहीं की है, लेकिन अंत में हम बेंगलोर में सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रहे. देखते हैं अब क्या होता है क्योंकि अब हम वानखेड़े में फिर वापसी करेंगे.' मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच ने एक सिरे से इस बात को खारिज किया कि टीम दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फॉर्म से चिंतित थी, जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब वनडे सीरीज के बाद टीम के पहले मैच में नहीं चल सके.

केरोन पोलार्ड ने कहा, ‘हमें सूर्या की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है. मेरा मानना है कि हम टीम के अंदर जितना प्रभावित नहीं होते, उससे ज्यादा आप चिंतित हो जाते हैं.' पोलार्ड ने कहा, ‘खिलाड़ियों के बुरे दिन भी होते हैं लेकिन क्रिकेटरों के खराब दिन को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: