
Virat Kohli Unlucky Record in IPL: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर नहीं चल रहा है. अबतक विराट ने इस सीजन में 5 मैच खेले हैं और 26.75 की औसत के साथ 107 रन बनाए हैं, विराट के बल्ले से अबतक एक भी अर्धशतक नहीं निकले हैं. किंग कोहली का बल्ला न चल पाना फैन्स को हैरान कर रहा है. बता दें कि इस बार कोहली टीम के कप्तान नहीं है बल्कि फाफ डु प्लेसिस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. आईपीएल के आगाज से पहले ही कोहली ने कप्तानी पद को छोड़ दिया था. कप्तानी छोडने के बाद भी विराट का बल्ला रूठा हुआ है. अब देखना है कि आने वाल मैचों में कोहली बड़ा स्कोर बना पाते हैं या नहीं. KL Rahul को गोलगप्पा खाते देख उथप्पा की बीवी से रहा नहीं गया, पूछ लिया यह सवाल- Video
आईपीएल में बेजोड़ रिकॉर्ड फिर भी 'अनलकी' कोहली
आईपीएल में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने 6390 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक भी शामिल है. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. कोहली ने 2016 के आईपीएल में 975 रन बनाए थे जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा आईपीएल के एक सीजन में बनाया गया सर्वाधिक रन है. इतना सबकुछ कोहली के नाम के आगे लगने के बाद भी यह दिग्गज खिलाड़ी अबतक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाया है.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी भी की थी. लेकिन अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए. साल 2016 के आईपीएल फाइनल में आरसीबी फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब 8 रन से चूक गई थी. खिताब न जीत पाने की कसक कोहली को चेहरे पर आज भी दिखाई देती है. महान खिलाड़ी होने के बाद भी विराट आईपीएल के अनकी क्रिकेटर में गिने जाते हैं. T20 क्रिकेट में अजूबा, आखिरी 6 गेंद पर गिरे 6 विकेट, क्रिकेट वर्ल्ड भी चौंका- Video
विराट ने 140 मैचों में आरसीबी के लिए कप्तानी की है. जिसमें 66 में टीम को जीत दिलाई है, लेकिन फाइनल में खिताब नहीं दिला पाए हैं. अब देखना है कि इस बार के सीजन में बतौर खिलाड़ी कोहली की किस्मत बदलती है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं