IPL 2022: केकेआर (KKR vs RR) के खिलाफ राजस्थान के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) ने तूफानी बल्लेबाजी की और 59 गेंद पर इस सीजन में अपना दूसरा शतक जमाया. बटलर 103 रन बनाकर आउट हुए. जोस बटलर की पारी के दम पर राजस्थान ने 20 ओवर में 217 रन बनाए. एक तरफ जहां बटलर की तूफानी पारी ने फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर पैट कमिंस और शिवम मावी ने मिलकर एक कमाल का कैच लेकर हैरान कर दिया. राजस्थान की पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद जो नरेन ने फेंकी थी, उस गेंद पर रियान पराग ने लॉ़ग ऑफ पर हवाई शॉट मारा. जो सीधे बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे पैट कमिंस के पास गई.
IPL 2022: हर्षा भोगले ने बटलर की बल्लेबाजी को लेकर किया बड़ा कमेंट, दिग्गज कमेंटेटर की छुट्टी...
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
ऐसे में कमिंस ने पूरी कोशिश करते हुए कैच तो लपक लिया लेकिन वो बाउंड्री लाइन पर गिरने लगे, ऐसे में उन्होंने चालाकी से काम किय और बाउंड्री लाइन पर गिरने से पहले ही गेंद को पास खड़े अपने साथी फील्डर शिवम मावी को फेंक दी. मावी ने फिर बड़े आसानी के साथ कैच कर लिया. पराग भी दोनों खिलाड़ियों की कोशिश को देखकर दंग रह गए. इसके बाद पराग बुझे मन से पवेलियन लौटे.
.@patcummins30 & @ShivamMavi23 for tag-team championship, anyone #TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
Relive that special effort in the field https://t.co/XZLy12AZ2t
रियान पराग 3 गेंद पर केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इस कैच की खूब तारीफ हो रही है. मैच की बात करें तो बटलर ने 103 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा कप्तान संजू ने 19 गेंद पर 38 रन की पारी खेली. दूसरी ओर मैच की बात करें तो बटलर आईपीएल के एक सीजन में एक से ज्यादा शतक लगाने वाेल छठे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में कोहली, गेल, वॉट्सन, धवन और हाशिम अमला पहले से शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं