RCB vs CSK : आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 49वें मैच में बेंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 13 रनों से हरा दिया. आरसीबी द्वारा दिए गए 174 रन के टारगेट के सामने सीएसके 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. सीएसके की ओर से कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली, मोइन अली ने 34 रन बनाए. दूसरी ओर आरसीबी के पार्ट टाइम स्पिनर मैक्सवेल ने 2 अहम विकेट निकालकर आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई. मैक्सवेल ने उथप्पा और रायूडु के आउट कर मैच का पासा पलट दिया. मैक्सवेल के अलावा हर्षल पटेल ने 3 विकेट चटकाए. सीएसके को टूर्नामेंट में यह 7वीं हार मिली है जिससे अब चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म सी हो गई है. इससे पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए. आरसीबी की ओर से फाफ डुप्लेसिस ने 38, कोहली ने 33 औऱ महिपाल लोमरोर ने 27 गेंद पर 42 रन की पारी खेली. चेन्नई की ओर से महीश दीक्षना ने 3 विकेट लिए तो वहीं मोइन अली को 2 विकेट मिला. बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. स्कोरकार्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वाइन प्रीटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना
IPL 2022 Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings 49th Match Live Cricket Score RESULT RCB vs CSK
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं