विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2022

IPL 2022: केकेआर को सबसे बड़ा जख्म देने के बाद कुछ इस तरह मैदान में भागे रविचंद्रन अश्विन, देखें Video

बीते कल आरआर की रोमांचकारी जीत में रविचंद्रन अश्विन का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने केकेआर के विध्वंसक बल्लेबाज को बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

IPL 2022: केकेआर को सबसे बड़ा जख्म देने के बाद कुछ इस तरह मैदान में भागे रविचंद्रन अश्विन, देखें Video
अश्विन ने रसेल को किया बोल्ड
मुंबई:

कैरेबियन 33 वर्षीय विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) के लिए मौजूदा आईपीएल (IPL) सीजन उनकी छवि के अनुसार अच्छा नहीं गुजर रहा है. जी हां जारी सीजन में जहां अन्य खिलाड़ी बल्ले और गेंद से कोहराम मचा रहे हैं, वहीं रसेल का एक दो पारियों को छोड़कर कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला है. बल्लेबाजी ही नहीं वह गेंदबाजी में भी निराधार नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन केकेआर के लिए अबतक सात मैच खेलते हुए छह पारियों में 179 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान सात पारियों में छह सफलता प्राप्त की है.

फॉर्म के लिए जूझ रहे रसेल का निराशजनक प्रदर्शन उनकी टीम पर भी नजर आ रहा है. दरअसल बीते कल कल जब टीम को एक उपयोगी पारी की दरकार थी तब वह बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन चलते बनें. रसेल को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपना शिकार बनाया. वह आरआर के लिए 14वां ओवर डाल रहे थे. अश्विन के इस ओवर की चौथी गेंद को रसेल रक्षात्मक तरीके से रोकना चाहते थे, लेकिन वह नाकामयाब रहे. नतीजा यह रहा कि उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन लौटना पड़ा. 

IPL में धोनी के अलावा यह खास रिकॉर्ड केवल दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज

कैरेबियन विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी को बोल्ड करने की खुशी अश्विन के भी चेहरे पर भी नजर आई. उन्होंने स्टेडियम में दौड़ लगाते हुए इस बड़े विकेट का जश्न मनाया. बात करें कल के मुकाबले में अश्विन के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 38 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com