इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में एक शानदार अभियान के बाद हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का राजधानी गांधीनगर में शानदार में शानदार तरीके से स्वागत हुआ. हजारों फैंस के सामने सोमवार को गुजरात की पूरी टीम एक खुली बस में गांधीनगर की सड़कों पर विजय परेड (Victory Parade) के लिए उतरी. हाथ में ट्रॉफी उठाई हार्दिक और उनकी टीम फैंस का उनके स्पोर्ट के लिए शुक्रिया अदा कर रही थी. अहमदाबाद में रविवार को टाइटंस ने आईपीएल फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर चैंपियन (IPL Champion) बनने का सपना पूरा किया. इस तरह वो साल 2008 में चैंपियन बनने वाली राजस्थान रॉयल्स के बाद अपने पहले सीजन में खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी.
यह भी पढ़े: चैंपियन कप्तान Hardik Pandya की हो रही है जमकर तारीफ, अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कही ये बात
गुजरात टाइटन्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिए कहा, "टाइटंस परिवार हम आपके बगैर नहीं जीत पाते. हम इस रोड शो की सफलता के लिए शहर की पुलिस का भी धन्यवाद करना चाहेंगे!"
We couldn't have won this #SeasonOfFirsts without you, #TitansFAM ????
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 30, 2022
We can't thank the city police enough for ensuring our road show was a roaring success! ????
Love and wishes, #AavaDe???? pic.twitter.com/uQHF6bY8ad
देखें: आईपीएल 2022 की जीत के बाद GT की विजय परेड
This one's ours, Gujarat ????❤️ @gujarat_titans pic.twitter.com/Qjr56FsFWs
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 30, 2022
This one's for all you lovely people of Gujarat ????
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) May 30, 2022
Without your support this wouldn't have been possible ????#AavaDe #GujaratTitans pic.twitter.com/3aC984kKJK
मंगलवार को टीम मुंबई जाएगी जहां टीम के मालिक जीत के जश्न में पार्टी देंगे. खिताबी जीत के बाद खिलाड़ियों ने सुबह तीन बजे तक पार्टी की और फिर टीम होटल में भी जश्न मनाया गया. वो सुबह छह बजे अपने कमरों पर लौटे. सभी खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. शुभमन गिल (Shubman Gill) को साथ देने उनके पिता आए.
खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने फैंस की ओर से मिले समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया. रैली के दौरान गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स ने गहरे नीले रंग की टी-शर्ट और नीली डेनिम पहने हुए थे. खिताबी जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा था, ये खिताब हमारे लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि हमने एक एक विरासत बनाने की बात कही थी. आने वाली पीढ़ियां इसके बारे में बात करेंगी." उन्होंने आगे कहा, हर कोई इस टीम को याद रखेगा जिसने इस सफर की शुरुआत की थी. पहले साल में चैंपियनशिप जीतने बेहद खास है."
यह भी पढ़े: GT के चैंपियन बनने पर IPL के हिसाब-किताब में क्या कुछ नया जुड़ गया, जानिए दिलचस्प आंकड़े
सोमवार को ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने भी नए आईपीएल चैंपियन की मेजबानी की और उन्हें सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "आईपीएल 2022 विजेता गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों से बात करने का मौका मिला. उन्होंने टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर वाला बल्ला मुझे भेंट में दिया. इससे मिलने वाली धनराशि राज्य की लड़कियों की शिक्षा के लिए इस्तेमाल की जाएगी. सभी खिलाड़ियों को बधाई."
IPL-2022 માં વિજેતા ‘ગુજરાત ટાઇટન્સ'ના ખેલાડીઓને મળી તેમની સાથે વાર્તાલાપનો અવસર ખૂબ મજાનો બની રહ્યો. ટીમના બધા જ ખેલાડીઓના હસ્તાક્ષર કરેલ બેટ તેમણે મને આપ્યું છે, જેનું ઓક્શન કરીને તેમાંથી થનાર આવક રાજ્યની દીકરીઓના શિક્ષણ માટે વાપરવામાં આવશે. સૌ ખેલાડીઓને ખૂબ-ખૂબ અભિનંદન. pic.twitter.com/gxXYycIO0l
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) May 30, 2022
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं