विज्ञापन
This Article is From May 30, 2022

GT के चैंपियन बनने पर IPL के हिसाब-किताब में क्या कुछ नया जुड़ गया, जानिए दिलचस्प आंकड़े

इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के भी लगे. आईपीएल-15 में कुल 1062 छक्के मारे गए. इसमें सबसे ज्यादा छक्के आरसीबी के गेंदबाजों को (रिकॉर्ड 147 छक्के) मारे गए.

GT के चैंपियन बनने पर IPL के हिसाब-किताब में क्या कुछ नया जुड़ गया, जानिए दिलचस्प आंकड़े
चैंपियन बनकर हार्दिक पांड्या ने बनाए कई रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने पहले आईपीएल सीजन में खिताब जीतकर एक नया इतिहास रच दिया. अहमदाबाद में रविवार को खेले गए फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात टीम आईपीएल (IPL Champion) की नई चैंपियन बन गई. पहली बार एक आईपीएल टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए भी ये एक बेहद खास उपलब्धि है. कप्तानी के साथ-साथ बतौर ऑलराउंडर भी पांड्या ने सभी को प्रभावित किया. पंद्रहवे सीजन में दो नई टीमों के होने से प्रतियोगिता और भी ज्यादा रोमांचक नजर आई. जीसी से पहले इस सीजन की उप-विजेता रही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने ही अपने पहले सीजन में ट्रॉफी जीतने का काम किया था. 

यह भी पढ़ें: 2022 के बटलर ने 2016 के कोहली की दिलाई याद, दोनों के बीच की अनोखी समानताएं जानकर हो जाएंगे हैरान

देखें आईपीएल के कुछ दिलचस्प आंकड़े - 

हार्दिक पांड्या ने फाइनल मैच में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके साथ-साथ कप्तान पांड्या ने बल्ले से 34 रन की पारी भी खेली. इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया. आईपीएल फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच' बनने वाले वो तीसरे कप्तान है. इससे पहले 2009 में आरसीबी के कप्तान अनिल कुंबले और 2015 में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को ये खिताब मिल चुका है.

आईपीएल फाइनल में POTM का खिताब जीतने वाले कप्तान
अनिल कुंबले (4/16)                 RCB vs डेक्कन चार्जर्स       2009
रोहित शर्मा (26 गेंद में 50 रन)          MI vs CSK                2015
हार्दिक पांड्या (34 रन और 3/17)     GT vs RR                  2022

नई चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज के दौरान भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने प्लेऑफ से पहले खेले गए 14 मैचों में से अपने 10 मुकाबले जीते और अंकतालिका में टॉप पर रही. लीग स्टेज में टॉप पर रहकर ट्रॉफी जीतने वाली जीटी सिर्फ तीसरी टीम है.

लीग चरण में पहले स्थान पर रहकर खिताब जीतने वाली टीम
2008 में राजस्थान रॉयल्स
2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस
2022 में गुजरात टाइटन्स

हार्दिक को मिलाकर आईपीएल के इतिहास में अब तक सिर्फ चार भारतीय कप्तानों ने टाइटल जीता है. इस लिस्ट में एमएस धोनी, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज शामिल हैं. पांड्या ने पांच बार आईपीएल का फाइनल खेला है और पांचों में वो चैंपियन बने हैं. इस मामले में सिर्फ रोहित शर्मा (6 बार) उनसे आगे हैं.  

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा है. उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाकर एक सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बनने का काम किया. जिसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप ने नवाजा गया. जबकि उनके साथी युजवेंद्र चहल ने 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने सर किया. ये एक स्पिनर के तरफ से एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हैं. एक ही टीम में पर्पल और ऑरेंज कैप विनर इससे पहले दो बार रहे थे. 

एक ही टीम से ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता
2013 में CSK के लिए माइक हसी और ड्वेन ब्रावो
2017 में SRH के लिए डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार
2022 में RR के लिए जोस बटलर और युजी चहल 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने अपने Comeback के पीछे का राज बताया, इन्हें दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय

इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के भी लगे. आईपीएल-15 में कुल 1062 छक्के मारे गए. इसमें सबसे ज्यादा छक्के आरसीबी के गेंदबाजों को (रिकॉर्ड 147) छक्के मारे गए. जबकि बैंगलोर में मोहम्मद सिराज को सबसे ज्यादा (31 छक्के) मारे गए हैं. जो अपने आप में एक सीजन का रिकॉर्ड है.

फाइनल मैच में आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो बाद में महंगा साबित हुआ. लेकिन सैमसन पूरे टूर्नामेंट के 17 मैचों में 13 बार टॉस हारे हैं. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं. साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मैचों में 12 बार टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया था.  

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com