
क्रिकेट है यहां पर बड़े से बड़े पंडित औंधे मुंह गिर जाते हैं. और बात मैदान के भीतर ही नहीं, बल्कि इस के बाहर भी लागू होती है. सभी ने देखा कि आईपील (IPL 2022) के मैचों के एक नहीं, बल्कि कई बार दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaksar) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को बगलें झांकने पर मजबूर होना पड़ा. मिसाल के तौर पिच को लकेर कभी गावस्कर ने कुछ कहा, तो पिच एकदम उलट निकली. और शास्त्री ने तेज पिच बतायी, तो गेंद घूमना शुरू हो गयी. यहां बडे़ से बड़े दिग्गज गलत साबित हो जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर आपीएल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यह पिछले सीजन का वीडियो है, जब ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस के खेला करते थे. यह मुकाबला मुबंई और दिल्ली के बीच है, जिसमें गावस्कर और आकाश चोपड़ा मैदान पर रोहित के फैसले की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस कप्तान इन दोनों ही गलत साबित करते हैं, तो एकदम एकदम से चुप हो जाते हैं.
यह भी पढ़े: केके के निधन से खेल जगत में शोक की लहर, युवराज, कोहली समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
This is why Rohit Sharma is most successful IPL captain of all time
— Uchiha (@uchihaCricket) May 30, 2022
Showed commentators their level
Gavaskar
Akash Chopra
Watch full video pic.twitter.com/R7rS130SRF
दरअसल यह आईपीएल के तहत मुंबई और दिल्ली के बीच खेला गया लीग मुकाबला है. इस मैच में जयंत यादव गेंदबाजी कर रहे थे. इस पर आकाश चोपड़ा दिग्गज गावस्कर से पूछते हैं कि क्या इस मौके पर जयंत यादव को गेंदबाजी करने आना चाहिए था. इस सवाल पर सनी एकदम ना में जवाब देते हैं.
इस बार सनी आगे कहते हैं कि बुमराह ने दो विकेट चटकाए और उन्हें एक विकेट और लेना चाहिए था और जयंत यादव को यह ओवर नहीं थमाना चाहिए था, लेकिन गावस्कर को अपनी बात बोले चंद मिनट भी नहीं बोले थे कि जयंत यादव लेफ्टी शिखर धवन की गिल्लियां बिखेर देते हैं. और जब रोहित शर्मा का फैसला सही साबित होता है तो गावस्कर थोडा खिसियाते हुए कहते हैं कि इसी वजह से रोहित चार बार खिताबी जीत के कप्तान रहे हैं. गावस्कर यह भी कहते हैं कि हम कमेंट्री में कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन रोहित का फैसला सही निकला.
यह भी पढ़े: दिव्यांग की मंशा पूरी करने उसके घर पहुंचे एमएस धोनी, नन्हीं बच्ची ने बताई पूरी कहानी, देखें Video और तस्वीरें
बाकी लोगों को भी मजे लेने का मौका मिल गया
Commentators:- What is the need to bring spinner into attack in 4th over when your pacers firing the opposition with the new ball
— Rohit Nani (@Rohit_Nani45) May 30, 2022
After jayanth yadav bowled Dhawan
Sunil gavaskar:- this is why Rohit Sharma was the 4 times ipl winner and most successful ipl captain
यह देखिए
Gawaskar changed his opinion quickly
— (@NextBiIIionairs) May 30, 2022
ऐसे कमेंट करने वालों की भी कमी नहीं
@cricketaakash Jb wicket liya to reckless shot connect ho jaati m 4 aajata to bahut accha shot ho jaata
— Vijay Patidar (@Vijaypatidar45) May 30, 2022
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं