विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2021

IPL 2021 Final: डेविड वॉर्नर ने इस टीम को किया सपोर्ट, फिर पोस्ट डिलीट कर बोले- यह है ओरिजिनल'

IPL 2021 Final: सीएसके और केकेआऱ (CSK vs KKR Final) के बीच दुबई में आईपीएल 2021 का फाइनल खेला जाने वाला है. फाइनल को लेकर फैन्स और क्रिकेटरों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है

डेविड वॉर्नर ने पोस्ट किया डीलिट

IPL 2021 Final: सीएसके और केकेआऱ (CSK vs KKR Final) के बीच दुबई में आईपीएल 2021 का फाइनल खेला जाने वाला है. फाइनल को लेकर फैन्स और क्रिकेटरों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल खेलने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) ने फाइनल मैच से पहले सीएसके की जीत की कामना की है. दऱअसल वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और जिसमें वो और उनकी बेटी सीएसके की जर्सी में नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर उन्होंने यह जताने की कोशिश की है कि फाइनल में वो सीएसके को आज रात सपोर्ट करने वाले हैं. वॉर्नर के इंस अंदाज को देखकर फैन्स भी गदगद हैं. 

केकेआर और सीएसके के बीच IPL 2021 का धमाकेदार फाइनल, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X' फैक्टर

वॉर्नर ने किया पोस्ट डिलीट
कुछ देर बाद ही वॉर्नर ने पोस्ट किए गए उस तस्वीर को डिलीट कर दिया है. इसके बाद डेविड ने एक और पोस्ट की और लिखा कि, यह ओरिजिनल है, कुछ लोग मेरे पुराने पोस्ट को लेकर दुखी हो गए थे. तो आज आपकी नजर में कौन सी टीम जीत रही है.'

खासकर सीएसके के फैन्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं वॉर्नर के अलावा कई दूसरे खिलाड़ी भी धोनी की सीएसके को सपोर्ट करने की बात कह रहे हैं.  बता दें कि केकेआर तीसरी बार और सीएसके 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. वैसे साल 2012 के आईपीएल में दोनों टीमों का सामना फाइऩल में हुआ था जिसमें केकेआर को जीत मिली थी. उस फाइऩल की हार का बदला लेने सीएसके की टीम आज मैदान पर उतरेगी. इसके अलावा केकेआर भी चमत्कार कर सकता है. 

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021 Final: चेन्नई-कोलकाता के बीच सुपरहिट फाइनल, फैन्स से नहीं हो रहा इंतजार, सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश
IPL 2021 Final: केकेआऱ के खिलाफ धोनी बनाएंगे टी-20 में सबसे बड़ा World Record, ऐसा करने वाले पहले कप्तान होंगे
Womens Big Bash League में शेफाली ने फील्डिंग में दिखाया जलवा, सुपर थ्रो से महिला बैटर को किया रन आउट- Video'
अश्विन की गेंद पर नरेन ने लगाया हवाई शॉट, छक्का मानकर खुशी से डांस करने लगी लड़की, लेकिन हो गया 'धोखा'- Video

कोलकाता के पार ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का पासा पलट सकते हैं. वेंकटेश अय्यर जबरदस्त फॉर्म में हैं तो वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल, नीतिश राणा और सुनील नरेन इस सीजन में टीम के लिए अच्छा परफॉर्मेंस किया है. केकेआर के पार वरूण चक्रवर्ती जैसे मिस्टी गेंदबाज हैं जो धोनी को हमेशा आउट करने में सफल रहे हैं. इस सीजन में चक्रवर्ती अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से विरोधी टीम को परेशान करने में सफल रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: