शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का खिताब जीतने वाली एमएस धोनी की टीम पर इनाम के रूप में छप्पर फाड़कर पैसा बरसा है. निश्चित ही, खिलाड़ियों के हिस्से में इतनी रकम आएगी कि एक्स्ट्रा खिलाड़ी भी मालामाल हो जाएंगे. सीएसके ने शुक्रवार को ही केकेआर को 27 रन से हराकर चौथी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. बहरहाल, मुद्दे पर लौटते हैं और जानिए कि चेन्नई सुपर किंग्स को कितना पैसा इनाम में मिला और बाकी खिलाड़ियों को कितनी रकम मिली. चेन्नई को इस जीत के बाद बीस करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिले, तो केकेआर के हिस्से में साढ़े बारह करोड़ रुपये आए, तो मैच जिताऊ पारी खेलने वाले फैफ डु प्लेसी को मैन ऑफ द मैच के रूप में एक लाख रुपये मिले.
ऑरेंज कैप जीतने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को दस लाख रुपये मिले, तो सबसे ज्यादा विकेट (32) लेने वाले हर्शल पटेल पर्पल कैप को भी अपने कारनामे के लिए इतनी ही रकम मिली. टूर्नामेंट में परफैक्ट कैच के लिए रवि बिश्नोई को भी दस लाख रुपये मिले.
यह भी पढ़ें:
धोनी से छूटा वेंकटेश अय्यर का 'लॉलीपॉप कैच', आप यकीन नहीं कर पाएंगे- Video
गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप जीतकर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने
भारत-पाक मैच से पहले ही छा रहा नया "मौका-मौका" विज्ञापन, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, Video
धोनी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, डुप्लेसी और जडेजा के नाम दर्ज हुआ खास कारनामा
सीजन का सुपर स्ट्राइकर का इनाम विंडीज के शिमरोन हेटमायर को मिला और उन्हें भी दस लाख रुपये दिए गए. गेम चेंजर ऑफ द सीजन का दस लाख रुपया भी हर्शल पटेल के खाते में गया. सीजन में सबसे ज्यादा छक्के के लिए केएल राहुल को भी दस लाख रुपये मिले. इसके अलावा पावर प्लेय ऑफ द सीजन के लिए वेंकटेश अय्यर को भी इतने ही रुपये मिले. सीजन की खोज हर्शल पटेल को फिर से दस लाख रुपये मिले. इस तरह कुल मिलाकर सबसे ज्यादा तीन कैटेगिरी के पुरस्कार हर्शल पटेल के हिस्से में आए, जिन्होंने तीस लाख रुपये अपनी झोली में डाले. फेयर प्लेऑफ द सीजन का इनाम राजस्थान ने जीता.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं