विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2021

IPL 2021 के लिए मुंबई इंडियंस कैंप से जुड़े कप्तान रोहित शर्मा, ऐसे हुआ स्वागत..देखें Video

IPL 2021: भारत के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), उनके भाई क्रुणाल (Krunal pandya) और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) नौ अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) से पहले सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स (MI) की टीम से जुड़ गये

IPL 2021 के लिए मुंबई इंडियंस कैंप से जुड़े कप्तान रोहित शर्मा, ऐसे हुआ स्वागत..देखें Video
मुंबई इंडियंस कैंप से जुड़े रोहित शर्मा

IPL 2021: भारत के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), उनके भाई क्रुणाल (Krunal pandya) और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) नौ अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) से पहले सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स (MI) की टीम से जुड़ गये. ये चारों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में शामिल थे। भारत ने रविवार को पुणे में तीसरे और अंतिम वनडे में सात रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की थी. मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कप्तान रोहित शर्मा के मुंबई पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया है.

टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हुई कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन

इससे पहले उसने हार्दिक, क्रुणाल और सूर्यकुमार के मुंबई टीम से जुड़ने का वीडियो पोस्ट किया था. क्रुणाल ने इस सीरीज में वनडे में पदार्पण किया लेकिन सूर्यकुमार को तीनों मैचों में अंतिम एकादश (Playing XI) में जगह नहीं मिली.

सूर्यकुमार ने इससे पहले टी20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. मौजूदा चैंपियन मुंबई की टीम नौ अप्रैल को चेन्नई में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी.

श्रीलंका के बल्लेबाज थिसारा परेरा का कोहराम, एक ओवर में लगाए 6 छक्के, 13 गेंद पर ठोके 52 रन..

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल का खिताब 5 बार जीत चुकी है. पिछले सीजन में फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को जीतकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी. इस बार आईपीएल 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 अप्रैल को होगा. आईपीएल का 14वां सीजन बिना दर्शकों के खेला जाएगा. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बीसीसीआई ने सुरक्षा को देखते हुए सभी टीमों के लिए बायो-बबल तैयार किया है.

मुंबई इंडियंस की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, आदित्‍य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, ट्रेंट बोल्‍ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्रिस लिन, राहुल चाहर, हार्दिक पंड्या, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, अनुकूल रॉय, इशान किशन, नाथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला , युद्धवीर चरक, मार्को जैनसन, अर्जुन तेंदुलकर, जिमी नीशम।

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com