
IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल (IPL 2020) से बाहर हो गए हैं. रैना निजी कारण के कारण आईपीएल के 13वें सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यह जानकारी दी. 33 साल के इस क्रिकेटर ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. सीएके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बयान ट्वीट कर बताया, ‘‘ सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आये हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा. सीएसके की टीम पहले ही परेशानी में है. भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज सहित उसके दल के 12 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये हैं. जिसके बाद टीम ने अपना पृथकवास एक सितंबर तक बढ़ा दिया. भारत में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से हो रहा है.
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी रैना के आईपीएल से बाहर होने पर रिएक्शन दिया है. इरफान ने ट्वीट कर लिखा कि रैना का बाहर होना चेन्नई के लिए बड़ झटका है. लेकिन मैं अपने दोस्त के लिए प्रार्थना कर रहा हूं जो निजी कारणों की वजह से आईपीएल (IPL) से बाहर हुए हैं.
Big blow to @ChennaiIPL but I wish and pray for my friend @ImRaina who pulled out from the upcoming ipl for personal reasons.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 29, 2020
Heart goes out to @ImRaina who is having to miss out on the #Dream11IPL for personal reasons. Having spoken to him recently on @cricbuzz, I know how desperate he was to do well. Huge blow to @ChennaiIPL. They have the resources to recover but then Raina and CSK are so intertwined
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 29, 2020
ऐसा पहली बार होगा जब रैना आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. रैना साल 2008 से लगातार आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. 2020 आईपीएल को लेकर भी रैना काफी उत्सुक थे.
When I read comments who will replace raina, my heart was broken. Everyone is moving to next step immediately. But being a raina fan, I was stuck in the same place with mindset will he return.
— Surenthram Balaji (@surenthramm) August 29, 2020
Seeing someone other than you playing in for chennai at no. 3
— Yuvraj Singh (@yuvraj24012003) August 29, 2020
will hurt like anything.
Being a Raina Fan is So tough now a days #SureshRaina
Take Care man pic.twitter.com/hFHLZya3J2
ट्विटर पर जैसे ही रैना के आईपीएल में न खेलने की खबर आई लोग लगातार ट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दे रहे हैं. मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर सीएसके लिए रैना का इस आईपीएल में शामिल न होना बड़ी क्षति बताया है. भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पिछले महीने ही उनसे बात हुई थी, वो आईपीएल में खेलने को लेकर काफी व्याकुल थे. कमेंटेटर ने लिखा कि सीएसके और रैना एक दूसरे से गुथे हुए हैं. यकीनन यह सीएसके का बड़ा नुकसान है.
IPL Without Mr.IPL #SureshRaina pic.twitter.com/Eru0inpgbc
— Suresh Raina FC™ (@CultRaina) August 29, 2020
वहीं फैन्स भी ट्विटर पर हैरान हैं, फैन्स लगातार ट्वीट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. रैना आईपीएल में अबतक 193 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 5368 रन बनाए हैं. रैना आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं. रैना से पीछे एम एस धोनी (MS Dhoni) हैं जिन्होंने 190 मैच आईपीएल (IPL) में खेले हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं