विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2020

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर, अहम सदस्य हुआ कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को झटका लगा है. टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) का कारोना टेस्ट पॉजिटिव (COVID-10 Test) आया है

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर, अहम सदस्य हुआ कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

IPl 2020 के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम को झटका लगा है. टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) का कारोना टेस्ट पॉजिटिव (COVID-10 Test) आया है. राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने अपने एक बयान में कहा है कि 'कोरोना टेस्ट में टीम के फील्डिंग कोच  दिशांत याग्निक पॉजिटिव पाए गए हैं." फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. अपने ट्वीट में यह भी कहा गया है कि यह टेस्ट अगले हफ्ते यूएई की उड़ान के लिए टीम के सदस्यों को मुंबई में इकठ्ठा होने की बात को ध्यान में रखकर दिया गया है. कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन हो गए हैं. दिशांत याग्निक इस समय अपने होम टाउन उदयपुर में हैं. अपने होम टाउन में वो अस्पताल में 14 दिन क्वारेंटाइन में रहेंगे.  14 दिन के बाद फील्डिंग कोच का फिर से टेस्ट कराया जाएगा. 

बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए प्रोटोकॉल बनाया है जिसमें किसी भी सदस्य को यूएई रवाना होने से पहले 2 टेस्ट के अलावा एक अतिरिक्ट टेस्ट लागू किया है, ऐसे में 14 दिन के क्वारेंटाइन के बाद दिशांत याग्निक (Dishant Yagnik) को ऐसे ही टेस्ट से गुजरना होगा.

टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद ही फील्डिंग कोच यूएई के लिए उड़ान भर सकेंगे. बता दें कि इस बार खिलाड़ियों को यूएई जाने के बाद 6 दिन के लिए क्वारेंटाइन में रहना होगा. आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होना है. आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो सभी टीमें 21-22 अगस्त से यूएई के लिए रवाना हो सकती है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: