विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2020

IPL 2020 Final: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, जानिए कब और कहां होगा लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

IPL 2020 Final का फाइनल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में खेला जाएगा

IPL 2020 Final: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, जानिए कब और कहां होगा लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
IPL 2020 Final: मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स, जानिए कब और कहां होगा लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

IPL 2020 Final का फाइनल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में खेला जाएगा. मुंबई की टीम छठी बार आईपीएल का फाइनल खेलने मैदान पर उतरी है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. फाइनल में दिल्ली की टीम जीतती है तो आईपीएल को एक नया विजेता मिलेगा. मुंबई इंडियंस ने अबतक 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाय है, ऐसे में इस बार भी फाइनल का खिताब जीतने में सफल रही तो 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहेगी. आईपीएल 2020 में फाइनल से पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैच हुए हैं और तीनों मैचों में मुंबई की टीम ने जीत हासिल की है. जिसके कारण इस मैच में मुंबई के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी. वहीं, आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड (Head to head) मुकाबले की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 27 मैच हुए हैं जिसमें 12 मैच में दिल्ली और 15 मैचों में मुंबई को जीत मिली है. 

MI vs DC, Final: फाइनल से पहले डीसी के कोच रिकी पोन्टिंग ने मुंबई इंडियंस को दी वॉर्निंग

जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच (Live Streaming)
मैच का समय भारत के समयनुसार शाम 07:30 बजे है, मैच का लुत्फ भारत में फैन्स 7:30 बजे से ले सकते हैं.

लाइव टेलीकास्ट
आईपीएल 2020 का फाइनल मैच टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2020 फाइनल मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा

लाइव अपडेट
फाइनल मैच का लाइव अपडेट आप NDTV पर पा सकते हैं.

IPl 2020 in UAE: यूएई में मैच का लाइव टेलीकास्ट शाम 6 बजे (6 pm UAE time)

IPL 2020 Final: शिखर धवन के पास ऑरेंज कैप हासिल करने का मौका, बुमराह और रबाडा के बीच पर्पल कैप के लिए होगी टक्कर

संभावित XI

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल।

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्टजे, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा।

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: