
IPL 2020 All Full Team Squad: आईपीएल 2020 के शेड्यूल (IPL 2020 schedule) की घोषणा की जा चुकी है. आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाने वाला है. कोरोना वायरस के कारण इस बार आईपीएल भारत से बाहर यूएई में खेला जाएगा. सभी टीमें यूएई पहुंचकर अभ्यास में लग गई है. कोरोना काल में आईपीएल खेले जाने को लेकर हर तरह की सुरक्षा बीसीसीआई के द्वारा बरती जा रही है. अबतक आईपीएल का खिताब सबसे ज्यादा बार मुंबई टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं सीएसके इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. मुंबई ने 4 बार तो वहीं सीएसके ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है. एक-एक बार हैदराबाद और राजस्थान की टीम खिताब जीतने में सफल रही है. केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल किया है. इसके अलावा डेक्कन चार्जर्स की टीम एक बार खिताब जीतने में सफल रही है. साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स (Hyderabad Deccan Chargers) ने आरसीबी को फाइनल में हराकर खिताब जीता था.
We begin our defence on the opening day of #Dream11IPL
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 6, 2020
Which fixture are you looking forward to, Paltan? #OneFamily #MumbaiIndians #MI pic.twitter.com/36U5plUu7A
बता दें कि इस बार आईपीएल जीतने वाली टीम को 10 करोड़ रूपये तो वहीं रनरअप टीम को 6.25 करोड़ रुपए मिलेंगे. कोरोना के कहर को देखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला किया है. पिछले सीजन में विजेता टीम को 20 करोड़ और उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपए मिले थे.
मुंबई इंडियंस (Mumbai indians Squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, शेरफन रदरफोर्ड, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन, मिचेल मैक्लेनघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कुल्टर नाइल, मोहसिन खान, प्रिस बलवंत राय सिंह और दिग्विजय देशमुख
Some super delicious Arab dates for you! #StartTheWhistles #Dream11IPL #Yellove #WhistlePodu pic.twitter.com/R5lhaRZoGk
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 6, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings Squad)
धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडु, दीपक चाहर, रवींद्र जड़ेजा, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसिस, केएम आसिफ, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, जगदीशन नारायण, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी नगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू सिंह, मुरली विजय, रितुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरन, पीयुष चावला, जोश हेजलवुड और साइ किशोर.
DREAM11 IPL 2020 Schedule
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 6, 2020
It's time to #PlayBold, 12th Man Army! Our season begins on the st of September against Sunrisers Hyderabad in Dubai! ????????
Time to cheer....Aaaarrr....Ceeee....Beeee! #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/UB0u1AL6yB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore Squad)
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, गुरकीरत सिंह, मोइन अली, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, क्रिस मॉरिस, पवन देशपांडे, आरोन फिंच, जोशुआ फिलीपी, शाहबाज अहमद, एडम जांपा, डेल स्टेन और इसुरु उड़ाना.
FIXTURES ALERT! ⚠️
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 6, 2020
Our Knights are ready to take UAE by storm!⚡@IPL #Dream11IPL #HaiTaiyaar pic.twitter.com/isEN4twh8b
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders Squad)
दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्सन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, हैरी गर्नी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्धेश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक
Opens drafts...
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 6, 2020
#IPL2020
Fixtures
BREAKING NEWS#HallaBol | #Dream11IPL pic.twitter.com/dlq7NgwEhG
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Squad)
स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, मनन वोहरा, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, अंकित राजपूत, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडेय, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, रोबिन उथप्पा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, अनुज रावत, अनिरुद्ध जोशी, डेविड मिलर, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाय और टॉम कुरन.
ATTENTION #OrangeArmy
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 6, 2020
Our #IPL2020 fixtures have arrived!#Dream11IPL pic.twitter.com/2glzSwTosn
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Squad)
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, रिद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, बासिल थंपी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टैनलेक, खलील अहमद, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कॉल, टी नटराजन, विराट सिंह, प्रिमय गर्ग, मिचेल मार्श, बी संदीप, फैबियन एलेन, संजय यादव और अब्दुल समद
When that wrong ‘un goes right #SaddaPunjab #Dream11IPL @anilkumble1074 @AshwinMurugan8 pic.twitter.com/LZ0HQq5BOj
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 6, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab Squad)
केएल राहुल (कप्तान), करुण नायर, मंदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, सरफराज खान, क्रिस गेल, दर्शन नालकंडे, हरप्रीत बरार, कृष्णप्पा गौतम, अर्शदीप सिंह, हरदूस विलज्योन, जे सुचिथ, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, मुरगन अश्विन, ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जोर्डन, रवि बिश्नोई, प्रभसिमरन सिंह, दीपक हुडा, जेम्स नीशम, तजिंदर ढिल्लोन और ईशान पोरेल
"̶D̶C̶ ̶A̶d̶m̶i̶n̶ ̶b̶h̶a̶i̶,̶ ̶f̶i̶x̶t̶u̶r̶e̶s̶ ̶k̶a̶b̶ ̶a̶a̶y̶e̶n̶g̶e̶?̶"̶ ????#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli #IPL2020Schedule pic.twitter.com/ot6wyndrZS
— Delhi Capitals (Tweeting from ) (@DelhiCapitals) September 6, 2020
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Squad)
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, शिखर धवन, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाड़ा, संदीप लामिछाने, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, जेसन रॉय, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, एनरिक नॉर्खिया, मार्कस स्टोयनिस, मोहित शर्मा, ललित यादव और तुषार देशपांडे
VIDEO: IPL 2020 का पूरा शेड्यूल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं