विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2012

बहुत खास है पाकिस्तान के खिलाफ पारी : कोहली

मीरपुर: पिछली चार पारियों में तीन शतक लगाने वाले भारत के उपकप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी 183 रनों की पारी को ‘खास’ बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने विकेट को महत्व देना सीख लिया है।

कोहली ने होबार्ट में श्रीलंका के खिलाफ मैच में नाबाद 133 रन बनाए थे। तब भारत ने 321 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। हालांकि, इस युवा क्रिकेटर ने कहा कि यह पारी कुछ अधिक खास है।

मैच के बाद कोहली ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इसकी बराबरी होबार्ट से नहीं करूंगा लेकिन जिस तरह का खेल आज हम खेल रहे थे उसके कारण यह कुछ अधिक खास है। यह एक अच्छे विपक्षी के खिलाफ हमारे लिए विशेष मैच था।’

कोहली ने पिछली चार पारियों में 183, 66, 108 और 133 रन बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पारी, Virat Kohli, विराट कोहली