There are no surprises at the top, but other than @ImHarmanpreet's 103 against New Zealand, which other innings make our list of the best so far from the #WT20?
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 21, 2018
FIND OUThttps://t.co/cZi910RnfC pic.twitter.com/VppM7bx4WC
वैसे भारतीय टीम के अभी तक के प्रदर्शन पर गौर किया जाए, तो लग रहा है कि उसका विजेता बनना संभव भी है. हालांकि, बल्लेबाजी में भारत को थोड़ी चिंता है क्योंकि ऊपरी क्रम के अलावा अभी तक चारों मैच में मध्यक्रम और निचला क्रम विफल रहा है. मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के अलावा भारत की कोई और बल्लेबाज अपने रंग में नहीं दिखी. जेमिमा रॉड्रिगेज ने इन तीनों के अलावा पहले मैच में अच्छी पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद वह लय भटक गई. अहम मैच से पहले भारत को अपने निचले क्रम और मध्यक्रम को मजबूत करने की जरूरत है.
वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो भारत की स्पिन गेंदबाजों ने अभी तक हर टीम की नाक में दम किया है. पूनम यादव, राधा यादव, दीप्ती शर्मा, अनुजा पाटिल की चौकड़ी ने कमोबेश हर मैच में अपनी फिरकी का दम दिखाया है. वास्तव में स्पिन रूपी चौकड़ी ही वह जाल है, जिसमें भारत इंग्लैंड को फंसा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग राउंड के आखिरी मुकाबले में तो हाल यह रहा कि इन चारों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के गिरने वाले सभी नौ विकेट चटकाए. और यह प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए वॉर्निंग है.For smashing @MRFWorldwide No. 1 ranked side Australia to all parts, Smriti Mandhana takes the No. 2 spot on our list of best innings of the group stage. What do you think will be No. 1?
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 21, 2018
WATCH https://t.co/ns6ISXbuqr pic.twitter.com/uS5We6mZiU
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे स्वामी विवेकानंद ने दी वीवीएस लक्ष्मण को इस पारी की प्रेरणा, आत्मकथा में अनसुने खुलासे
वहीं अगर इंग्लैंड की बात की जाए तो कप्तान हीथर नाइट का बल्ला शांत रहना टीम की सबसे बड़ी चिंता है. टैमी बेयुमोंट भी बड़ी पारी खेलने में असफल रही हैं. इन दोनों से टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी भारत के खिलाफ एक अहम मैच में इनके बल्ले की जंग खत्म हो. हरफनमौला खिलाड़ी नताली स्क्राइबर ने गेंद से तो अच्छा योगदान दिया है, लेकिन उनका बल्ला नहीं चला है. टीम की तीन अहम बल्लेबाजों का ऑउट ऑफ फॉर्म होना इंग्लैंड के लिए चिंता का सबब है.
गेंदबाजी में अन्या श्रूबसोले बीते दो मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे. इंग्लैंड की गेंदबाजी इनके साथ बेयुमोंट पर काफी निर्भर करेगी. इन संभावित खिलाड़ियों में से दोनों टीमों की फाइनल इलेवन का चयन किया जाएगा.Anya Shrubsole took the winning wicket and claimed figures of 6/46 in the last year's thrilling @cricketworldcup final.
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 21, 2018
She will be hoping to replicate that form in tomorrow's #WT20 semi-final between the two sides. #WatchThis pic.twitter.com/FYol4MhEdv
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी बायुमोंट, सोफिया डंकले, सोफी एक्केलस्टोन, टेश फरांट, क्रिस्टी गोर्डन, जैनी गन, डेनियल हेजल, एमी जोंस, नताली स्क्राइवर, अन्या श्रबसोले, लिंसे स्मिथ, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड और डेनियल व्याट
VIDEO: सुनिए की धोनी के टी-20 टीम से बाहर होने पर विशेषज्ञों ने क्या कहा
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर और अरुंधति रेड्डी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं