
विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला हुआ....
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय टीम रविवार को दांबुला में अपना पहला वनडे खेलेगी
वनडे मैच की तैयारियों के बीच फिटनेस पर जोर
विराट कोहली अपनी टीम के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए
फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान
टीम के कोच रवि शास्त्री, विराट कोहली और चयन समिति के चैयरमेन एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया है कि फिटनेस मानकों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. फिटनेस ही चयन का मुख्य आधार होगा. माना जाता है कि युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज़ में फिटनेस कारणों के चलते ही नहीं लिया गया.
पढ़ें: क्या 2019 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे महेंद्र सिंह धोनी? यह खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह
बीसीसीआई ने शेयर किए फोटो
धोनी का पसंदीदा खेल फुटबॉल है. कोहली ने भी धोनी को कड़ी टक्कर दी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए इस मैच की फोटो शेयर करने में देर नहीं की.
It was @imVkohli vs @msdhoni vs @klrahul11 at the football today. #SLvIND pic.twitter.com/mEc6iWiES7
— BCCI (@BCCI) August 18, 2017
गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेला जाएगा. 20 अगस्त को वनडे मैच खेला जाएगा और 3 सितंबर को आखिरी मैच कोलंबो में खेला जाएगा. इसके बाद 6 सितंबर को दोनों टीमों के बीच टी-20 आखिरी मैच खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं